• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

भरूच के कोविड अस्पताल में आग लगने का मामला, दो दिन में होगी कार्यवाही

Posted on: Sun, 02, May 2021 2:27 PM (IST)
भरूच के कोविड अस्पताल में आग लगने का मामला, दो दिन में होगी कार्यवाही

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच में बायपास रोड पर स्थित पटेल वेलफेयर अस्पताल के कोविड वार्ड में शुक्रवार की आधी रात को लगी आग की घटना की जांच राज्य सरकार के आदेश के बाद शुरु कर दी गई है। कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के लिए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की ओर से नियुक्त किए गए दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शनिवार को ही भरुच आ गये थे।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विपुल मित्रा व राजकुमार बेनिवाल ने अस्पताल का निरीक्षण किया। विपुल मित्रा ने कहा कि वेंटीलेटर में स्पार्क होने से आग लगने की प्रारंभिक बात सामने आई है। एफएसएल,पुलिस व कलेक्टर सहित अन्य विभाग की टीम की रिपोर्ट के आधार पर दो तीन दिन में कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा फाँयर एनओसी के मामले में भी जांच की जा रही है। भरुच। भरुच शहर के पटेल वेलफेयर अस्पताल में शुक्रवार की आधी रात को सोलह मरीज व दो नर्से आग लगने की वजह से जीवित ही जल गई थी।

घटना ने पूरे देश में खलबली मचा दी थी। प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री ने घटना पर शोक व्यक्त किया था। कोरोना काल में इमरजेंसी में कोविड सेंटर के रुप में बनाये गये वेलफेयर अस्पताल के न्यू कोविड सेंटर के भवन के लिए फाँयर एनओसी नही हासिल की गई थी। इसके साथ ही साथ बिजली कनेक्शन भी अस्थाई रुप से लिया गया था। रीजनल फाँयर आँफिसर दीपक मखीजानी ने बताया कि अस्पताल के आगे की मुख्य बिल्डिंग का फाँयर एनओसी रहा जबकि अठारह लोगो को जीवित ही आग में भूंज देने वाले कोविड सेंटर को आग से सुरक्षित होने का कोई प्रमाणपत्र नही लिया गया था।

इसके साथ ही साथ पटेल वेलफेयर अस्पताल की ओर से भरुच नगरपालिका के मुख्य अधिकारी के पास से भी फाँयर एनओसी के लिए कोई प्रार्थनापत्र नही दिया गया था। अस्पताल की ओर से कोविड सेंटर के लिए बिजली कनेक्शन भी अस्थाई रुप से लिया गया था। अस्पताल के लिए कामचलाऊ टेम्परेरी बिजली कनेक्शन बिजली विभाग की ओर से दिया गया था। अठारह लोगो की जीवित चिता बनाने वाले अस्पताल में कई लापरवाही सामने आ रही है। अठारह लोगो की मौत के पीछे फायर सेफ्टी का अभाव व अस्थाई बिजली कनेक्शन भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।