• Subscribe Us

logo
16 अप्रैल 2024
16 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

आर्थिक तंगी से परेशान परिवार ने पी लिया जहर, 3 की मौत, 3 गंभीर

Posted on: Thu, 04, Mar 2021 5:30 PM (IST)
आर्थिक तंगी से परेशान परिवार ने पी लिया जहर, 3 की मौत, 3 गंभीर

नेशनल डेस्कः आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक परिवार के छह लोगों ने कोल्ड्रिंक के साथ कीटनाशक मिलाकर पी लिया। तीन की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है। मामला गुजरात के वडोदरा का है। परिवार के मुखिया का सब कुछ बिक चुका था। उन्होंने आखिरी में पेट पालने के लिए पहले अपनी मोपेड और फिर बेटी की साइकिल तक 500 रुपए में बेच दी थी।

सभी उम्मीदें खत्म हो गयी थीं, बेबस लाचार परिवार ने बुधवार को एकसाथ जान देने का फैसला कर लिया। मृतकों में नरेंद्र सोनी (68), उनका 4 साल का पोता पार्थ और 17 साल की बेटी रिया शामिल है। नरेंद्र की पत्नी दीप्ती, बेटा भाविन और बहू उर्वशी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी मिली है कि नरेंद्र सोनी इमिटेशन ज्वेलरी का व्यापार करते थे। कुछ सालों से लगातार घाटा हो रहा था, तो प्लास्टिक का सामान बेचने लगे। फिर घाटा हुआ तो व्यापार में पूरी जमा पूंजी लगा दी। आखिरी में लाखों रुपए कर्ज ले लिया।

ब्याज चुकाने के लिए घर बेचना पड़ा। पड़ोसियों ने बताया कि नरेंद्र सोनी पहले स्वाति सोसायटी में 8 नंबर मकान के मालिक थे। साल पहले अपने परिचित को यह मकान बेच दिया था और पड़ोस के मकान में किराए से रहने लगे थे। मकान बेचने से जो 25 लाख रुपए मिले थे, उसमें से ज्यादातर रकम ब्याज चुकाने में लगी गयी। थोड़ा पैसा बचा था, जिससे लॉकडाउन से लेकर अब तक का खर्च चल रहा था। उन्होंने कुछ दिन पड़ोसियों से उधार लेकर गुजारा किया। नरेंद्र का बेटा भाविन कम्प्यूटर रिपेयरिंग का काम करता था, लेकिन इतनी कमाई नहीं होती थी कि परिवार का खर्च चल सके।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मामूली बात को लेकर भतीजे ने चाचा को मार डाला पैकोलिया सेल्समैन लूटकांड का खुलासा, नगदी बरामद जिला पंचायत सदस्य की पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला लखीमपुर से ट्रैक्टर चुराकर भागे, बस्ती में पकड़े गये पत्रकारों के फलाहार कार्यक्रम में बोले राजेन्द्रनाथ तिवारी, बस्ती का महत्व समझें ‘आप’ ने दिया इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को समर्थन ईद मिलन समारोह में दिया भाईचारे का संदेश पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में बीईओ जैनेन्द्र कुमार का हुआ स्वागत Lucknow: ऑनरकिलिंग : बाप ने हंसिया से हमला कर बेटी को मार डाला