• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सामूहिक विवाह में 111 को मिले जीवनसाथी

Posted on: Sat, 28, Nov 2020 11:45 PM (IST)
सामूहिक विवाह में 111 को मिले जीवनसाथी

संतकबीर नगर (संजय श्रीवास्तव) खलीलाबाद शगुन मैरेज हाल में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल के बीच 111 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 103 जोड़ों ने शादी रचाई। वहीं आठ जोड़ों का निकाह कराया गया। नव दंपतियों को प्रशासन की तरफ से उपहार देकर विदा किया गया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिंदू धर्म के 103 जोड़ों का गायत्री परिवार के लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह कराया। वर-वधू ने एक-दूसरे के गले में जयमाला डाली। वहीं इस्लाम धर्म के आठ जोड़ों को उनकी रीति-रिवाज के अनुसार निकाह पढ़ाया गया। इस मौके पर प्रशासन ने घर-गृहस्थी चलाने के लिए उनके खाते में 35 हजार रुपये भेजने की घोषणा की। सांसद प्रवीण कुमार निषाद, सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, डीएम दिव्या मित्तल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान एसपी ब्रजेश सिंह, सीडीओ अतुल मिश्र, डीडीओ राजित राम मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, आनंद त्रिपाठी, मुमताज अहमद, सतविंदर पाल सिंह जग्गी एवं अनेकों कार्यकर्त्ता लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार