• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मर्यादाओं का पालन करते हुये जान और जहान दोनो बचाना है-मुख्यमंत्री

Posted on: Sun, 25, Oct 2020 11:01 PM (IST)
मर्यादाओं का पालन करते हुये जान और जहान दोनो बचाना है-मुख्यमंत्री

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसरोवर रामलीला मैदान में प्रभु श्रीराम का राजतिलक करने के बाद कहा कि जिस प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन के हर पक्ष में मर्यादाओं का आदर्श प्रस्तुत किया, आज कोरोना काल मे उसी प्रकार सरकार द्वारा तय मर्यादाओं का पालन कर जान और जहान दोनो बचाना है।

हमें आयोजन करने हैं और साथ ही कोरोना के संक्रमण को भी रोकना है. उन्होंने दुर्गा पूजा और दशहरा में गाइडलाइन का पालन करने के लिए दुर्गा पूजा और रामलीला समितियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हज़ारों वर्षों पुरानी पर्व परंपराओं को अक्षुण्ण रखने की चुनौती थी, लेकिन नागरिकों ने मर्यादाओं में रहकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया. उन्होने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समय से लिए गए लॉकडाउन के निर्णय की सराहना की।

कहा कि अमेरिका जैसा देश जहां कोरोना से पस्त हो गया वहीं प्रधानमंत्री ने महामारी की विकरालता को भांप कर लॉकडाउन का सूझबूझ भरा निर्णय लिया। दो माह से अधिक लॉकडाउन में संक्रमण की रफ़्तार थमी तो इस अवधि में करोड़ों लोगों के व्यवस्थित जीवन की कार्ययोजना बनाने का अवसर भी मिल गया. सीएम योगी ने प्रदेश में नागरिकों की जागरूकता की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले एक माह में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसेस में 40000 की कमी आई है. संक्रमण को समाप्त करने के लिए हमें दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के नियम का पालन करते रहना होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।