दिनदहाड़े मार्किट में चली गोली

चुंडीगढ़ (अभिषेक सिंह) सेक्टर-23 स्थित मार्केट में श्री गोल्ड टेस्टिंग नामक दुकान एससीओ 40 सेक्टर 23 में बुधवार की शाम करीब चार बजे उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब चार नकाबपोश पहुंचे युवक ने दिनदहाड़े गोली चला कर मौके से फरार हो गए। इस वारदात में दादा चैहान नामक युवक के बाजू में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सेक्टर 16 स्थित जीएमसीएच में दाखिल कराया जहां पर इलाज जारी है वहीं पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। हाथ में असलहा लेकर जाते समय दो आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों पार्टियों में आपसी पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हालांकि की वारदात स्थल से पुलिस को 3 खोल बरामद हुई है।