• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जहरीली शराब पीने से 4 की मौत

Posted on: Fri, 20, Nov 2020 11:13 PM (IST)
जहरीली शराब पीने से 4 की मौत

प्रयागराज (प्रिंस श्रीवास्तव) प्रदेश में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। ऐन दिवाली के मौके पर इसका असर देखा गया था। अब ताजा मामला प्रयागराज से आया है। लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की बीते दिनों हुई मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि 20 नवंबर की रात प्रयागराज के गंगा पार इलाके में फूलपुर कोतवाली अंतर्गत अमिलहवा गांव में जहरीली शराब से 4 लोगों की मौत हो गयी।

4 अन्य की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में बसंत लाल (70) पुत्र गयादीन पटेल निवासी अमिलहवा, फूलपुर, शम्भू नाथ मौर्य (50) पुत्र जवाहर लाल मौर्य निवासी अमिलहवा, फूलपुर, राज बहादुर (50) पुत्र राम लखनलाल निवासी अमिलहवा, फूलपुर, प्यारे लाल बिंद उर्फ प्यारे हलवाई(4.) निवासी माली का पूरा, कंसार, फूलपुर, प्रयागराज शामिल हैं। जबकि तारा पासी (45) पुत्र रामनेवाज निवासी कोल्हापुर, फूलपुर, प्रभुनाथ पटेल (55) निवासी अमिलहवा, फूलपुर, पवन पासी (3.) निवासी अमिलहवा, फूलपुर, जगदीश यादव उर्फ हलवाई (60) निवासी कंसार, फूलपुर, प्रयागराज गंभीर हैं।

ठेका संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। गंगापार के फूलपुर कोतवाली अंतर्गत अमिलहवा गांव में रोड पर रामबाबू जायसवाल का देशी शराब का सरकारी ठेका है। शुक्रवार को भी कई लोग शराब पीने के लिए ठेके पर पहुंचे थे। जहा लोगों ने रोज की तरह शराब खरीदकर पी। थोड़ी ही देर बाद वहा लोग लोग बेहोश होकर गिरने लगे। बेहोश होने वालों के मुह से झाग निकलने लगा। जिससे खलबली मच गई। आनन फानन में बेहोश होने वालों को लाद फांदकर सीएचसी फूलपुर पहुँचाया जाने लगा। एक एक करके सीएचसी में आठ लोग पहुँच गए। सभी की हालत नाजुक होती जा रही थी। लोगों को बाहर ले जाया जाता तब तक में मृत्यु का दौर शुरू हो गया और देखते देखते चार लोगों ने दम तोड़ दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।