• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

18 नए पॉजिटिव केस मिले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 238

Posted on: Sun, 21, Jun 2020 11:00 PM (IST)
18 नए पॉजिटिव केस मिले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 238

संवाददाता, गोरखपुरः कोविड-19 के मरीजों की संख्या जिले में प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि गोरखपुर जनपद में रविवार को 18 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 238 हो गई है।

वर्तमान में जिले में 76 एक्टिव केस हैं जिसमें से रेलवे हॉस्पिटल में 40, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 34 और पीजीआई लखनऊ में 2 मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल 10 मरीजों की अब तक मृत्यु हो चुकी है और 152 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि आज मिले 18 पॉजिटिव लोगों में से बीआरडी मेडिकल कॉलेज से 3, गगहा से 3, सरदार नगर से 2, दिव्य नगर, शिव विहार, खजांची, पिपराइच, नंदा नगर, राधिका वाटिका, हरपुर, सूरजकुंड, कैंपियरगंज, चकसा हुसैन व गीता वाटिका से एक एक मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने जनपद के लोगों से अपील की कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकले साथ ही थोड़ी-थोड़ी देर पर हाथ को सैनिटाइजर या साबुन से साफ करते रहे व सामाजिक दूरी या शारीरिक दूरी का अवश्य ख्याल रखें। जागरूकता ही इस बीमारी का इलाज है सजग रहें स्वस्थ रहें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज