• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

किसान आन्दोलन- गाजीपुर बॉर्डर जाम, एनएच 9 एवं 24 पर आवागमन ठप

Posted on: Mon, 27, Sep 2021 10:33 AM (IST)
किसान आन्दोलन- गाजीपुर बॉर्डर जाम, एनएच 9 एवं 24 पर आवागमन ठप

नई दिल्लीः केंद्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने आज ‘भारत बंद’ बुलाया है। सुबह से ही इसका असर देखने को मिल रहा है। किसानों ने उत्‍तर प्रदेश को दिल्‍ली से जोड़ने वाले यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर नेशनल हाईवे-9 और नेशनल हाईवे-24 को जाम कर दिया है। यही नहीं, किसानों ने दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर भी कब्‍जा कर लिया है।

दिल्‍ली सरकार समेत कई दलों ने भारत बंद का समर्थन किया है। इसके अलावा अक्षरधाम, नोएडा लिंक रोड, डीएनडी, गाजीपुर रोड, जीटी रोड, वजीराबाद रोड, एनएच-1 और दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक भी ट्रैफिक धीमे चल रहा है. वहीं, भारत बंद को लेकर डीएमआरसी ने सीआई एसएफ, मेट्रो पुलिस और डीएमआरसी के स्टाफ को भी हाई अलर्ट पर रखा है.दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने भारत बंद को देखते हुए सुबह से ही यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक बंद कर दिया था, ताकि किसान किसी भी हाल में दिल्‍ली में एंट्री न कर सकें. वहीं, लालकिले के दोनों रास्‍ते बंद कर दिए गए हैं, तो छत्ता रेल और सुभाष मार्ग दोनों साइड से बंद हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।