• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु प्रशिक्षण, आवेदन करनें इच्छुक अभ्यर्थी

Posted on: Wed, 21, Jul 2021 10:20 PM (IST)
सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु प्रशिक्षण, आवेदन करनें इच्छुक अभ्यर्थी

बस्तीः जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने भारतीय दक्षता सुरक्षा परिषद नई दिल्ली के द्वारा एसआईएस (इंडिया) लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थायी रोजगार देने के लिए कोविड-19 के दृष्टिगत प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विकास खंडवाइज शिविर आयोजित करने की अनुमति प्रदान किया है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार इच्छुक युवको के आवेदन एवं रजिस्ट्रेशन हेतु दिनॉक 26 जुलाई 2021 को विकासखंड बहादुरपुर, 27 को विकासखंड सल्टौआ, 28 को विकासखंड कुदरहा, 29 को विकासखंड हरैया, 30 को विकासखंड रामनगर, 31 विकासखंड कप्तानगंज तथा 02 अगस्त को 2021 विकासखंड दुबौलिया, 03 को विकासखंड रुधौली, 04 को विकास खंड विक्रमजोत, 05 को विकास खंड सांऊघाट, 06 को विकास खंड बनकटी, 07 को विकासखंड गौर एवं 08 को विकासखंड बस्ती सदर में उक्त तिथियो में भर्ती शिविर का आयोजन किया गया है। भर्ती अधिकारी फैसल खान ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर पद हेतु आवेदन के लिए शारीरिक मापदण्ड जिसमें लम्बाई 167 सेमी0, सीना 80-85 सेमी0, उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच, वजन 56 से 90 किग्रा0 तथा शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल पास होना चाहिए। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को पंजीकरण हेतु शुल्क 350 रूपये जमा करना होंगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत आग की लपटों से चार दर्जन से अधिक रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख. एक मौत Lucknow: स्पेशल जज के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम