• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

पसंदीदा टीम जीती तो न्यूड हो जायेंगी फ्रांसिस्का कैसुला

Posted on: Thu, 22, Oct 2015 5:55 PM (IST)
पसंदीदा टीम जीती तो न्यूड हो जायेंगी फ्रांसिस्का कैसुला

रोम: (माध्यम आईबीएन 7) एक मॉडल ने अपने करियर का सबसे बड़ा दांव खेला है। एक ऐसा दांव, जिसे भारत जैसे देश में शायद ही कोई खेलना चाहेगा। हालांकि एक बार यह दांव खेला जा चुका है। जी हां, इटली में एक मॉडल ने ऐलान किया है कि बचपन से उसकी पसंदीदा फुटबॉल टीम अगर अगले राउंड के लिए क्वॉलीफाई करती है, तो वह निर्वस्त्र हो जाएगी। मॉडल ऐसा सिर्फ अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए करना चाह रही है।

इस मॉडल का नाम फ्रांसिस्का कैसुला है। उसके अपने बचपन की पसंदीदा टीम कैग्लिआरी पर ये दांव खेला है। फ्रांसिस्का कैसुला ने अपनी टीम को प्रमोट करने के दौरान ये घोषणा की, ताकि स्थानीय लोग उस टीम को ज्यादा से ज्यादा समर्थन दें।

फ्रांसिस्का कैसुला जिस टीम कैग्लिआरी का समर्थन कर रही हैं, वो टीम पिछले साल हारकर मुख्य दौर के मुकाबलों से बाहर हो गई थी और लीग डिवीजन में चली गई थी। कैग्लिआरी के लिए ये क्वॉलीफाइंग राउंड हर हाल में जीतना ही है। अन्यथा वो इस साल की तरह अगले साल भी मुख्य दौर के मुकाबलों में जगह नहीं बना पाएगी।

फ्रांसिस्का कैसुला की घोषणा पर सोशल मीडिया पर लोगों ने तमाम तरह के कमेंट्स दिए हैं। उनमें से एक ने लिखा है कि फ्रांसिस्का कैसुला के माता-पिता बेटी के इस फैसले पर बेहद गर्वित होंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर