• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा संतकबीर नगर प्रशासन

Posted on: Thu, 09, Jun 2022 2:25 PM (IST)
‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा संतकबीर नगर प्रशासन

संतकबीर नगर 08 जून। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जनपद में 11 से 17 अगस्त के मध्य प्रस्तावित ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। उल्लेखनीय है कि स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव“ कार्यक्रम देशभर में गरिमामयी तरीके से मनाया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम मनाया जाना है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित करना है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 2 लाख 40 हजार झंडे तैयार करने हैं जो कि जनपद के घरों, प्रतिष्ठानों एवं सरकारी विभागों आदि पर फहराये जाना हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि झंडों को दो आकार में 1.5×1 एवं 3×2 अनुपात के बनवा लिया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है कि समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी सफलतापूर्वक आयोजन कराना सुनिश्चित करें ताकि इस कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आई.वी. विश्वकर्मा, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी नमन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एन.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, उपायुक्त राज कुमार शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, ए.आर.टी.ओ. अंजनेय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला उप क्रीडा अधिकारी दिलीप कुमार, जिला कृषि अधिकारी पी.सी. विश्वकर्मा, सूचनाधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक