• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार

Posted on: Tue, 24, May 2022 7:48 AM (IST)
जानलेवा हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार

हर्रैया, बस्तीः स्थानीय थाना क्षेत्र के मरहरी गांव में घरेलू विवाद में दो भाईयों तथा रिश्तेदारां के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गया जिसमें दोनो पक्ष से तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज चल रहा। मामले में पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियो की तलाश कर रही थी।

सोमवार को थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ रोडवेज के चेकपोस्ट से जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जानकारी के अनुसार मरहरी निवासी अंकित मिश्र उर्फ छांगुर तथा उनके भाई नीरज मिश्र की पत्नियों के बीच रविवार की देर शाम विवाद हो गया। दोनो ने अपने मायके फोन कर दिया। दोनो के भाई अपने साथियो के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनो पक्षों में घमासान शुरू हो गया।

मारपीट में नीरज मिश्र तथा गदाधर द्विवेदी व मयंकधर द्विवेदी निवासी एकडंगी गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हे रेफर कर दिया। मयंकधर व नीरज का इलाज लखनऊ में चल रहा है। मामलें में पुलिस ने अंकित मिश्र तथा उनकी पत्नी, विजय तिवारी पुत्र कृष्ण शंकर तिवारी निवासी एकडंगी खुर्द, रानू उर्फ सत्यम पुत्र मोहन निवासी थान्हाखास सहित कुछ अज्ञात के विरूद्ध अपराध धारा 147, 148, 149, 323, 506, 506 एवं 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

थानाध्यक्ष ने सोमवार को अपने हमराही वरिष्ठ उपनिरीक्षक कन्हैया पाण्डेय तथा कान्सटेबल प्रद्युम्न सिंह के साथ रोडवेज चेकपोस्ट के पास से अंकित, विजय तथा रानू को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि आरोपी रानू के विरूद्ध स्थानीय थाने में धारा 307 एवं 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत आग की लपटों से चार दर्जन से अधिक रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख. एक मौत Lucknow: स्पेशल जज के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम