• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तूल पकड़ रहा है गरीब कल्याण दिवस पर हुई मारपीट का मामला

Posted on: Thu, 30, Sep 2021 8:24 AM (IST)
तूल पकड़ रहा है गरीब कल्याण दिवस पर हुई मारपीट का मामला

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) भाजपा सरकार में पशुधन विकास विभाग में राज्यमंत्री के पद पर तैनात जय प्रकाश निषाद के पुत्र और गौरी बाजार विकास खंड के विकास अधिकारी संजय पांडे के बीच हुए मारपीट का मामला गंभीर होता जा रहा है। एक तरफ जहां विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारी राज्य मंत्री के पुत्र के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं वही भाजपा नेताओं द्वारा खंड विकास अधिकारी के ऊपर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप लगाकर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की जा रही है। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से दिए गए तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज हो गया है और पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। विवेचना के बाद ही किसी की गिरफ्तारी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर बीते दिनो उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में देवरिया जिले के गौरी बाजार विकासखंड में भी गरीब कल्याण मेला का आयोजन हुआ था।

मेले के दौरान गौरी बाजार विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख का चित्र बैनर पर नहीं होने को लेकर ब्लाक प्रमुख के पति ने खंड विकास अधिकारी संजय पांडे एवं अन्य कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और मारपीट की थी तथा प्लास्टिक की कुर्सियों से प्रहार किया था। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसके आधार पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम सदर की टीम ने जांच की। लेकिन टीम की जांच में क्या पाया गया है इसका खुलासा जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है।

अब भारतीय जनता पार्टी के राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद के सुपुत्र विश्व विजय निषाद और उनके गुर्गों के द्वारा की गई मारपीट के मामले को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने गौरी बाजार विकासखंड के वीडीओ को सारे बवाल की जड़ बताते हुए मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति मूल रूप से निमनवत है। “इस मामले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जनपद देवरिया के पूर्व जिला पदाधिकारी एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक जिला पंचायत परिसर में हुई। जिसमें गौरी बाजार ब्लॉक पर अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ किये गये दुर्व्यवहार की निंदा हुई।

जिला परियोजना अधिकारी एवं वीडियो गौरी बाजार ब्लॉक के द्वारा लगभग 11 से 12 करोड़ों रुपए का गबन किया गया है इसकी जांच कराना नितांत आवश्यक है। जानबूझकर अपने कुकृत्य को छुपाने के लिए वीडियो गौरी बाजार द्वारा पूर्व निर्धारित षड्यंत्र के तहत गौरी बाजार ब्लॉक प्रमुख के पति विश्व विजय निषाद क्षेत्र पंचायत सदस्य को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। अगर यह घटना हुआ है तो तस्वीरों के आधार पर साफ पता चलता है कि गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम सफलता पूर्वक हुआ।

अगर यह घटना हुई होती तो यह कार्यक्रम नहीं हुआ होता।

इससे साफ जाहिर होता है कि वीडियो गौरी बाजार द्वारा षड्यंत्र के तहत गौरी बाजार के ब्लाक प्रमुख के पति के खिलाफ एवं दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा करके उनका उत्पीड़न करने का कार्य कर रही है। ऐसी घटना की हम कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य महेंद्र यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय उपाध्याय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नीसी रंजन तिवारी, मुन्ना राय जिला अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी, संजय राव, गंगा सिंह कुशवाहा, जयनाथ कुशवाहा, गुड्डन रमेश सिंह, डॉक्टर अजय मणि त्रिपाठी उपस्थित थे।“ आम लोगों में जिला प्रशासन एवं सत्ताधारी दल के नेताओं के बीच उत्पन्न हुए विवाद का अंत किस रूप में होगा इसको लेकर जगह-जगह चर्चाएं हो रही हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी