• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

छिम्पा समाज ने विद्यालय में कमरा निर्माण के लिए सौंपी राशि

Posted on: Sun, 21, Mar 2021 1:11 PM (IST)
छिम्पा समाज ने विद्यालय में कमरा निर्माण के लिए सौंपी राशि

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) सिहागान स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों की बैठक का आयोजन विद्यालय विकास एंव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परमाना कड़वा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सन्त नामदेव छिम्पा समाज ने विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण हेतु मुख्यमंत्री जनसहभागिता विकास योजना के अंतर्गत विद्यालय परिसर में कमरा निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की धन राशि भेंट की।

छिम्पा समाज की इस अनुकरणीय पहल का सभी ने स्वागत किया।समस्त शाला परिवार तथा विद्यालय विकास एंवम प्रबंधन समिति द्वारा समाज के लोगों का आभार जताया गया।प्रबंधन समिति ने छिम्पा समाज की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह अगर अन्य समाज के लोग भी हाथ बढ़ाये तो संस्थाओं को बल मिलेगा व ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध होगी।

इन्होंने कहा कि अभी भी विद्यालय को 6 कमरों की ओर आवश्यकता है क्योंकि विद्यालय का परिणाम लगातार सर्वश्रेष्ठ होने के चलते छात्र छात्राओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है ऐसे में कमरों की कमी भी हर वर्ष खलती है।इस दौरान बैठक में आये हुए जनप्रतिनिधियों ने भी आमजन से अपील कर विद्यालय के विकास में सहयोग करने की मांग की।बैठक में सरपंच पति जगदीश सारस्वत, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश ढाका, समाजसेवी मनोज बेनीवाल व रामनिवास,जगतपाल निवाद सहित कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज