• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

किसान नेता की हत्या मामले में एक गिरफ्तार

Posted on: Tue, 27, Jul 2021 10:30 AM (IST)
किसान नेता की हत्या मामले में एक गिरफ्तार

संतकबीर नगरः बीते 24 जुुलाई दिन शनिवार को थाना बखिरा क्षेत्र अंतर्गत बौरव्यास गांव निवासी किसान नेता लक्ष्मण पाण्डेय पुत्र रघुनन्दन पाण्डेय उम्र लगभग 52 वर्ष जो कि भारतीय किसान यूनियन के नेता थे उनके गाँव के बाहर हत्या कर दी गयी थी। बखिरा पुलिस द्वारा वादिनी मृतक की पुत्री की लिखित तहरीर के आधार मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही थी।

पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर गिरफ्तारी के लिये गठित टीम द्वारा ने सोमवार को 11.45 बजे थाना बखिरा क्षेत्र के सहजनवा बखिरा मार्ग पर बरई पुलिया के पास से घटना मे संलिप्त अजय राय पुत्र हरिराम राय निवासी बौरव्यास थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर एक अदद आलाकत्ल भुजाली को ग्राम बेलुडीहा स्थित बाग में पेड़ के नीचे से बरामद किया गया।

अभियुक्त ने बताया कि लक्ष्मण पाण्डेय (मृतक) ने मुझे मुकदमें में फसाने की धमकी दिया था इसी बात को लेकर 24 जुलाई को भुजाली से उसे मारा था। इस दौरान मुझे भी दोनो हाथों में चोट आयी थी। भुजाली से मारने के बाद उसे ग्राम बेलुडीहा में स्थित बाग में पेड़ के पास छुपा दिया था जिसे थाना बखिरा पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर पेड़ के नीचे स्थित घांसफूस को हटाकर बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बखिरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उ0नि0 उदय शंकर द्विवेदी आदि का योगदान रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को प्रवक्ता सुभाष चन्द्र शुक्ल के निधन पर शोक Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख 31 मार्च को रैली में जुटेंगे इण्डिया गठबंधन के दिग्गज