• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

हुआ पौधारोपण, रेडमून संस्था की तरफ से उपलब्ध करवाए गए दर्जनों शानदार पौधे

Posted on: Sat, 05, Jun 2021 5:31 PM (IST)
हुआ पौधारोपण, रेडमून संस्था की तरफ से उपलब्ध करवाए गए दर्जनों शानदार पौधे

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को ग्राम पंचायत भवन गोलूवाला सिहागान में यूनिट ऑफ रिकुपन रेड मून संस्थान की तरफ से पौधारोपण का कार्य किया गया। सिहागान सरपंच प्रतिनिधि कॉमरेड जगदीश सरस्वत व रेड मून संस्था के डायरेक्टर कपिल सहारण, डॉ कुलवंत सिंह द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया।

संस्था के डायरेक्टर कपिल सहारण ने बताया कि गोलूवाला के समीप गांव खारा चक कानेवाला मैं एक भव्य गार्डन विकसित करने जा रहे हैं इसी के साथ इस 1 वर्ष में हमारी संस्था द्वारा एक लाख पौधे इस पूरे एरिया में लगाने की योजना है।इन्होंने कहा कि आप सभी युवाओं के सहयोग से हम इस क्षेत्र को हरा-भरा करने में कामयाब होंगे।इस दौरान डॉ.कुलवंत सिंह ने आयुर्वेदिक दवाओं के महत्व को विस्तार से समझाया।

गोलूवाला सिहागान ग्राम पंचायत भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम सेवा सहकारी समिति गोलूवाला सिहागान के अध्यक्ष लिछमनराम छींपा, आरके मेमोरियल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष लालचंद धतरवाल, प्रिंसिपल राजू सोनी, कुलदीप धतरवाल, लक्ष्मीनारायण मेहरडा, ओमप्रकाश सुथार, विजय कस्वां, विजय धानक, मनोहर लाल चौहान, जगदीश शर्मा, आत्माराम व जितेन्द्र ओझा सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के बाद ग्राम सेवा सहकारी समिति गोलूवाला सिहागान व आर के मेमोरियल शिक्षण संस्था में भी पौधारोपण किया गया।

पुलिस थाने में भी लगे पौधे’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

थाना अधिकारी ओमप्रकाश सुथार द्वारा रेड मून संस्था के सहयोग से पुलिस थाना परिसर में पार्क बना कर उसमे पोधे लगाए गए।थानाप्रभारी सुथार ने पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण के लाभ बताये। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि कॉमरेड जगदीश सारस्वत, जितेन्द्र ओझा सहित संस्था के सदस्य व पुलिस थाना का स्टाफ भी उपस्थित था। जनप्रतिनिधियों ने कहा थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार द्वारा पुलिस थाना में जनसहयोग से 6 कमरे व ग्राम पंचायत गोलूवाला सिहागान व निवादान के बजट से एक एक कमरे का निर्माण करवा कर प्रशंसनीय कार्य किया हैं। अब इसमें आज पार्क बनाने का कार्य भी संस्था के सहयोग से कर दिया जो काबिले तारीफ है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।