• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

डराने वाली है भारत में नये मरीजों कर संख्या

Posted on: Tue, 30, Jun 2020 12:16 AM (IST)
डराने वाली है भारत में नये मरीजों कर संख्या

नई दिल्लीः वर्ल्डओमीटर पर दिखाये जा रहे कोरोना अपडेट के मुताबिक भारत में कोरोना रिपोर्ट भयावह होती जा रही है। मध्य रात्रि की अपडेट के अनुसार पिछले 24 घण्टे में दुनिया के चार प्रभावित देशों में नये मरीजों के मामले में भारत पहले नम्बर पर है। आंकड़ों में अमेरिका, रूस और ब्राजील में 24 घण्टे में कमले नये मरीजों की संख्या भारत से कम है।

वर्ल्डओमीटर के मुताबिक मध्यरात्रि तक अमेरिका में 16,363 नये केस सामने आये और 130 की मौत हो गयी, ब्राजील में 7,454 नये केस आये और 116 की जान चली गयी, रूस में 6,719 केस आये और 93 लोगों की मौत हो गयी। जबकि भारत में 18,036 नये केस सामने आये और 417 की मौत हो गयी। 83,98,362 नागरिकों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। भारत में नये मरीजों की संख्या डराने वाली है। खास तौर से ऐसे हालात में जब स्कूल कोंचग के अलावा सबकुछ अनलॉक हो गया हो।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज Lucknow: इटावा में सड़क हादसा, पिता समेत 2 मासूमों की मौत UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती