• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

केजरीवाल का दावा, दो तीन दिन में गिरफ्तार किये जा सकते हैं सिसादिया

Posted on: Wed, 24, Aug 2022 9:56 AM (IST)
केजरीवाल का दावा, दो तीन दिन में गिरफ्तार किये जा सकते हैं सिसादिया

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आबकारी नीति मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दो से तीन दिन में गिरफ्तार किया जा सकता है. केजरीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि गुजरात में युवाओं के उत्साह को देखते हुए ऐसा लगता है कि सिसोदिया को दस दिन के बजाय दो से तीन दिन में गिरफ्तार किया जा सकता है.

केजरीवाल गुजरात की यात्रा पर हैं, जहां इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. वह भावनगर में टाउनहॉल कार्यक्रम में बोल रहे थे. कार्यक्रम में मौजूद रहे सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के बढ़ते समर्थन के कारण उनके खिलाफ सीबीआई कार्रवाई की गई. सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में पिछले सप्ताह सिसोदिया के आवास पर छापा मारा था। गौरतलब है कि सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व 15 अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में अनियमितताओं के लिए आरोपी बनाया है और इसमें डिप्टी सीएम का नाम प्रमुख आरोपियों की सूची में पहले नंबर पर है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर