• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गाजीपुर से निकली, पत्रकारिता बचाओं, लोकतंत्र बचाओं पद यात्रा

Posted on: Wed, 28, Jul 2021 10:43 PM (IST)
गाजीपुर से निकली, पत्रकारिता बचाओं, लोकतंत्र बचाओं पद यात्रा

लखनऊः मौजूदा सरकार द्वारा मीडिया संस्थानों और पत्रकारों को टारगेट किये जाने से आहत कुछ पत्रकारों ने गाजीपुर बॉर्डर से पदयात्रा शुरू की। उद्देश्य है आम जनमानस और पत्रकारों को जागरूक करना जिससे भारतीय लोकतंत्र के सबसे मजबूत चौथे स्तंभ को सुनियोजित हमलों से बचाया जा सके। यात्रा का आज तीसरा दिन है।

तीसरे दिन पदयात्रा अलीगढ़ के गभाना पहुंची। टोल टैक्स पर पहुंचने पर पत्रकारों ने आशीष चित्रांशी का जोरदार स्वागत किया। पत्रकारों के बीच पहुंचे यूसी न्यूज़ के प्रधान संपादक आशीष चित्रांशी ने पत्रकारों को संबोधित किया, कहा कि मानदारी और जन सरोकारी पत्रकारिता करें, सरकारी पत्रकारिता ना करें। सरकारी पत्रकारिता के नुकसान ज़्यादा है, और जन सरोकारी पत्रकारिता के फायदे बहुत हैं। इसलिए जो सच है उसको दिखाएं और बिना डरे निर्भीक होकर ईमानदारी से अपना काम करते रहें।

इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गभाना के तहसील अध्यक्ष पत्रकार सकुन ठाकुर और संरक्षक पत्रकार अमित शर्मा गभाना मौजूद रहे। सभी पत्रकार साथियों ने पैदल चलकर यात्रा का स्वागत किया। आशीष चित्रांशी टीम के सदस्य ऋषभ कांत छाबड़ा, सुशील शुक्ला, आफाक का स्वागत किया गया। इस मौके पर पत्रकार सकुन ठाकुर, पत्रकार अमित शर्मा, पत्रकार विवेक शर्मा, पत्रकार कर्षणा प्रताप सिंह, पत्रकार अमित शर्मा खैर, पत्रकार सुमित ठाकुर, पत्रकार आकाश शर्मा, पत्रकार सौरव, पत्रकार सत्या पंडित, पत्रकार दीपांशू माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।