• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एक रूपये वेतन पर सूचना आयुक्त बनने को तैयार हैं रिटा. आईपीएस अमिताभ ठाकुर

Posted on: Sun, 13, Jun 2021 9:47 AM (IST)
एक रूपये वेतन पर सूचना आयुक्त बनने को तैयार हैं रिटा. आईपीएस अमिताभ ठाकुर

लखनऊः पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन किया है। अमिताभ ने कहा, उनके पास न सिर्फ सभी आवश्यक अर्हताएं हैं, बल्कि वे इस पद के लिए सबसे अधिक उपयुक्त भी हैं। यह भी कहा, वे एक रुपए की टोकन धनराशि पर भी काम करने को तैयार हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि उन्हें नियुक्त किया जाए ताकि वे आरटीआई एक्ट का वास्तविक लाभ दिलवाने में योगदान दें।

ठाकुर को गृह मंत्रालय के निर्णय के अनुपालन में गत 23 मार्च को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गयी थी। अमिताभ ठाकुर ने अपने आवेदन में लिखा है कि “मेरा अकादमिक प्रदर्शन शुरू से ही बहुत अच्छा रहा और आईआईटी कानपुर से बीटेक के अलावा मैंने आईपीएस की सेवा में आने के बाद भी आईआईएम लखनऊ से मानव संसाधन प्रबंधन में फेलोशिप किया है, जो मैनेजमेंट में पीएचडी के समतुल्य है। 28 वर्षों तक आईपीएस अफसर के रूप में कार्य किया है। इसके साथ ही मैंने व्यक्तिगत स्तर पर एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कई वर्षों तक समाज की सेवा की है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।