• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डीएम ने पूर्ति विभाग की समीक्षा की

Posted on: Thu, 22, Oct 2020 11:13 PM (IST)
डीएम ने पूर्ति विभाग की समीक्षा की

सिद्धार्थनगरः पूर्ति विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को स्टाक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर, उपभोग प्रमाण-पत्र की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि घटतौली की शिकायत नही मिलनी चाहिए।

जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने जिला पूर्ति अधिकारी को आधार फीडिंग कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ कोटे की लम्बित दुकानों का खुली बैठक कराकर चयन करने एवं स्वयं सहायता समूह को कोटे की दुकानों के चयन में शासनादेश के अनुसार इच्छुक समूहों को वरीयता दी जाये। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय पाण्डेय से जनपद में धान खरीद केन्द्र की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद के सभी धान क्रय केन्द्र क्रियाशील होने चाहिए। धान बेचने में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, समस्त पूर्ति निरीक्षक, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर