• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

युवाओं को तंबाकू से छुटकारा दिलाएगा एनएसएस

Posted on: Mon, 08, Apr 2019 4:25 PM (IST)
युवाओं को तंबाकू से छुटकारा दिलाएगा एनएसएस

गुवाहाटी, राष्ट्रीय सेवा योजना ने युवाओं को तंबाकू सेवन सेवन से होने वाली महामारी से बचाने की पहल के अंतर्गत ‘प्लेज फॉर लाइफ अभियान पर कार्यक्रम अधिकारियों और विद्यार्थी स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

इस कार्यशाला में गौहाटी विश्वविद्यालय, असम में एनएसएस स्वयंसेवकों और अधिकारियों को कैंसर की रोकथाम का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 70 एनएसएस इकाइयों के 70 कार्यक्रम अधिकारियों और 140 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। अभियान का उद्देश्य युवाओं को तम्बाकू के सेवन की शुरुआत करने से रोकना है। इस कार्यशाला का आयोजन गुहाटी विश्वविद्यालय, संबंध हेल्थ फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से डॉ. बी बरूआ कैंसर संस्थान और असम कैंसर केयर फाउंडेशन (एसीसीएफ) के सहयोग से किया गया था।

असम में एक करोड़ से अधिक तम्बाकू सेवन करने वाले लोग हैं। यहां तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के कारण हर साल 34000 लोगों की मौत हो जाती है। इस अवसर पर गौहाटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मृदुल हजारिका ने कहा, “तंबाकू की समस्या राज्य में एक गंभीर मुद्दा है। इस विश्वविद्यालय के युवा भी तंबाकू का उपयोग करते हैं। इस पहल से न केवल एनएसएस स्वयंसेवकों को मदद मिलेगी बल्कि तंबाकू का सेवन करने वाले विभिन्न समुदाय के लोगों को तम्बाकू का सेवन न करने के लिए प्रभावित किया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।