• Subscribe Us

logo
23 अप्रैल 2024
23 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एक्सपायरी डेट का बिस्किट खाने से 63 बच्चे बीमार

Posted on: Fri, 03, Nov 2017 9:53 AM (IST)
एक्सपायरी डेट का बिस्किट खाने से 63 बच्चे बीमार

भदोहीः जिले के दीन दयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय में एक्सपायर्ड बिस्किट खाने से 63 बच्चों के अचानक बीमार होने की खबर है। बीती रात 8 बजे सभी बच्चों को 10 एम्बुलेंस की मदद से महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां 45 बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है। जिलाधिकारी विशाख ने बताया कि रयां इलाके में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित उक्त विद्यालय में शाम 6 बजे बच्चों को बिस्किट खाने को दिया गया था, जिसे खाने के थोड़ी देर बाद बच्चों ने सिर में चक्कर आने के साथ पेट में दर्द की शिकायत की।

कुछ ही देर में बच्चों को उल्टियां होने लगीं। 10 एम्बुलेंसों से सभी को अस्पताल ले जाया गया। मौके पर अधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश सिंह डॉक्टरों की टीम लेकर पहुंचे और बच्चों का तुरंत इलाज शुरू कर दिया। सीएमओ ने बताया कि 45 बच्चों की स्थिति गंभीर है, जिनका इलाज किया जा रहा है। शेष 18 बच्चों की हालत अब ठीक है लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें भी अस्पताल में रखा गया है। उन्होंने बताया सभी बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच है। जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी Gorakpur: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की हुई समीक्षा Lucknow: विसरा रिपोर्ट के मुताबिक जहर से नही हुई मुख्तार अंसारी की मौत दो युवकों के झगड़े में बीचबचाव करने गये युवक को लगी गोली पंचर होने के काद पेड़ से टकराई हाईस्पीड कार, 4 की मौत, 2 घायल