• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

यूपी में मुस्लिम लीडरशिप डेवलेप नही होने देना चाहती राजनीतिक पार्टिंया- अयोध्या में बोले ओवैसी

Posted on: Wed, 08, Sep 2021 10:48 AM (IST)
यूपी में मुस्लिम लीडरशिप डेवलेप नही होने देना चाहती राजनीतिक पार्टिंया- अयोध्या में बोले ओवैसी

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) तमाम चुनौतियों के बीच एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असउद्दी ओवैसी ने अयोध्या के रूदौली में कामयाब जनसभा की। उन्होने कहा ये 2017 वाली मजलिस नही है अब हमारा संगठन मजबूत है। हमारी पहली कोशिश है कि यूपी में मुस्लिम लीडरशिप की शुरुआत हो। आज जो लाचार है वो यूपी का मुसलमान है।

यूपी में सबको हिस्सा मिला लेकिन यूपी के मुसलमानों को उनका हिस्सा नही मिला। सेक्युलरिज्म के नाम पर मुसलमान ठगे गए हैं। ओवैसी ने कहा फिरकापरस्ती को हराना होगा। रुदौली में हमे मजलिस का विधायक बनाना होगा। हमे वोटकटवा कहा जाता है लेकिन कोई यहाँ के मुस्लिम नेताओं का नाम नही लेता। ओवैसी ने रुदौली के ओवर ब्रिज के बारे में कहा कि अगर बाबा से पूछेंगे ये क्यो नही बना तो बाबा कहेंगे नाम बदल दो उसका। रुदौली में कम्युनिटी सेंटर की हालात खराब है पाइप लाइन के लिए रोड खुदे पड़े है। लेकिन बाबा नाम बदलने पर ही जुटे रहते है। क्या फिरोजाबाद में जो बच्चे बुखार से मरे है नाम बदलने से वापस आ जायेंगे।

अखिलेश पर निशाना साधते हुए बोले ओवैसी अखिलेश ने हमेशा मुस्लिमो को डराने की बात की। सपा को यादवों की पार्टी बताते हुए कहा कि सपा से मुस्लिम उम्मीदवार हारा और बीजेपी का यादव उम्मीदवार जीता। ऐसा क्यो ? बिहार में हमने 5 विधायक जितवाये। हमें कामयाबी मिली। ओवैसी बोले देश की पार्टियां मुस्लिम लीडरशिप डेवलेप नही होने देना चाहती। अयोध्या में 6 दिसंबर को सारी दुनिया ने देखा क्या हुआ। हमको डराया जाएगा बीजेपी से, योगी से मोदी से। लेकिन हम बीजेपी को ही हराने आये है। कोविड में लोगो की जाने गयी। ऑक्सीजन की कमी से लोग मारे गए। नदी किनारे लाशें दफन हुई जिन्हें कुत्ते नोच रहे थे।

सपा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 19 फीसदी मुसलमान है और 9 फीसदी यादव है लेकिन सीएम आपका ही बनेगा और हमे चपरासी की नौकरी भी नही मिलेगी। ओवैसी बोले अखिलेश और मायावती से बात होगी लेकिन बराबरी पर बात होगी। ओवैसी बोले रुदौली में कोई स्कूल नही है क्या हमारे बच्चे और बेटियों को पढ़ना नही है ? अफगानिस्तान की बेटियों की फिक्र है रुदौली की बेटियों की पढ़ाई की फिक्र नहीं। उन्होने सवाल उठाये योगी सरकार बनने के बाद कितने हेल्थ सेंटर बने रुदौली में ?

बाबा से पूछो तो कहेंगे ओवैसी फिरका परस्ती की बात कर रहा है। पोस्टर में फैजाबाद शब्द को लेकर हुए विवाद पर बोले ओवैसी अयोध्या भी भारत मे है फैजाबाद भी भारत मे है और ओवैसी भी भारत में ही है। फैजाबाद नाम से सरकार को जलन क्यो है ? फैज़ाबाद की जेल में तो अशफाक उल्ला खान को फांसी दी गयी थी। अशफाक उल्ला खान और राम प्रसाद बिस्मिल की दोस्ती कैसी थी समझिए। मंदिर पर हमला करने आये लोगो पर अशफाक उल्लाह गोली चलाने को तैयार थे। उन्होने अशफाक उल्लाह और बिस्मिल की दोस्ती का जिक्र करते हुए हिन्दू मुस्लिम एकता का उदाहरण दिया। राम प्रसाद बिस्मिल को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल कहकर संबोंधित किया ओवैसी ने।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ नगरपालिका के पेंशनर्स ने मण्डलायुक्त से वार्ता के बाद स्थगित किया धरना धूमधाम से मना सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में स्पाइन सर्जरी कर बचाया महिला की जान DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी राहुल गांधी की यात्रा का असर, अग्निवीर योजना में बदलाव को राजी हुये रक्षामंत्री