• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अधिकारी जागरूक करें किसानों को, पराली न जलायें

Posted on: Mon, 09, Nov 2020 11:26 PM (IST)
अधिकारी जागरूक करें किसानों को, पराली न जलायें

सिद्धार्थनगरः विकास कार्यो एवं 25 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता तथा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने पराली न जलाने के संबध में किसानों को जागरूक करने को कहा।

फसल अवशेष (पराली) को गौशाला में पहुॅचाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण कराने निर्देश दिया तथा पशुओ का टीकाकरण कराने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आयुष्मान भारत योजना के गोल्डेन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया तथा पात्र लाभार्थियों का इलाज कराने तथा उनका क्लेम जनरेट कराने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से डाक्टरों की तैनाती तथा दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने फसल बीमा योजना का लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना तथा अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं, विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी निर्माण कार्य कराये जाए वह गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उपकृषि निदेशक लालबहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।