• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

8 कर्मचारी अनुपस्थित, डीएम का फरमान-काम नही तो दाम नहीं

Posted on: Wed, 30, Sep 2020 9:10 PM (IST)
8 कर्मचारी अनुपस्थित, डीएम का फरमान-काम नही तो दाम नहीं

बस्तीः 30 सितम्बर को विभिन्न सीएचसी, पीएचसी पर कार्यरत 08 कर्मचारी जॉच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी लगातार अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं। लेकिन व्यवस्था नही बदल रही है। अनुपस्थित पाये गये 02 स्थायी तथा 06 संविदा, आउटसोर्सिंग के कर्मचारी है।

स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी कुदरहा में 01 कर्मचारी यूडीसी अन्जू सिंह, मरवटिया में 01 कर्मचारी एचबी शान्ति देवी ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी परसरामपुर में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स शशि रावत, बनकटी में 01 कर्मचारी एलएमओ डॉ0 रिमझिम मिश्रा, हर्रैया में 01 कर्मचारी एलएमओ डॉ0 विभा सिंह, कुदरहा में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स दिनेश तथा साऊघाट में 02 कर्मचारी एमओआर एसबीके डॉ० माधवी सिंह एवं आयुष्मान मित्र शिवानी चौधरी ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग संत निरंकारी मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर भाजपा विधायक के कार्यालय पर ईडी का छापा आयुष के क्षेत्र में भाजपा ने किया अच्छा काम, जिला आयुष चिकित्सा ऐसोसिएशन ने दिया समर्थन इंटरनेट पर काम कर रहे मनरेगा मजदूर, सरकारी धन डकार रहे प्रधान सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है, तेज में झुलस रहे मासूम Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय मुजफ्फरनगर में स. मत्स्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पति ने भी खत्म की जीवनलीला मंजूर नही थी दूसरी लड़की से शादी, प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब मेडिकल कालेज के गांधी वार्ड में फंदे से लटकता मिला स्टाफ नर्स का शव RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार