• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

घातक सिद्ध हो रहा है कोरोना से जुड़ी सूचनायें छिपाना-क्या सच क्या झूठ ?

Posted on: Mon, 03, Aug 2020 9:11 PM (IST)
घातक सिद्ध हो रहा है कोरोना से जुड़ी सूचनायें छिपाना-क्या सच क्या झूठ ?

बस्तीः रक्षाबंध पर्व को देखते हुये उ.प्र. सरकार ने मिठाई की दुकानों को खोलने का आदेश दिया था। रविवार को लाकडाउन में ढील देखा गया। काफी दिनों बाद दुकानें खुलीं और पर्व के कारण खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच शाम करीब 6.00 बजे सोशल मीडिया पर यह मैसेज तेजी से वायरल होने लगा कि भारतीय स्वीट्स के 3 और कुमार स्वीट्स के दो कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। दुकान को सील कर दिया गया है। यह भी निवेदन किया जा रहा था कि जो लोग इन दुकानों से मिठाई खरीद चुके हैं वे सोच समझकर इसका उपयोग करें। इस सूचना के वायरल होने के साथ ही दर्जनों पैरोकार भी सोशल मीडिया पर आ गये।

सभी ने वायरल हो रही सूचना को भ्रामक बताया। एक दुकानदार ने आनन फानन में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और सूचना को फर्जी बताया। जिले के मुखिया ने भी एक समाजसेवी के वाट्सएप पर कर्मचारियों के कोरोना पाजिटिव पाये जाने की बात को गलत करार दिया। मीडिया दस्तक बार बार ये कहता आ रहा है कि कोरोना से जुड़ी सूचनायें छिपाना देश के लिये घातक सिद्ध हो रहा है। लेकिन सरकारी कामकाज अपने पुराने ढर्रें पर है। अब सोचिये यदि कर्मचारी वाकई पाजिटिव होंगे तो वे कितने लोगों को संक्रमित करेंगे। पता नही वायरल सूचना सही है, या फिर पैरोकारों के दावे। लेकिन जनता को सही जानने का हक है। प्रशासन को यह स्पष्ट करना चाहिये, कि सूचना गलत थी या सही। यदि सही थी तो सार्वजनिक क्यों नही की गयी ?




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: शादी समारोह के बाद शादी के जोड़े में सीधे मतदान केन्द्र पहुंची युवती