• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

कोरोना अपडेट, 24 घण्टे में 54,735 नये मरीज, दिल्ली मॉडल की हो रही सराहना

Posted on: Sun, 02, Aug 2020 10:32 AM (IST)
कोरोना अपडेट, 24 घण्टे में 54,735 नये मरीज, दिल्ली मॉडल की हो रही सराहना

नई दिल्लीः देश में रोजाना 50 हजार से ज्यादा नये कोरोना मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 54 हजार 735 नए मामले सामने आए और 853 की मौत हो गई। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 लाख 50 हजार 723 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 5 लाख 67 हजार 730 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

कोरोना महामारी से अब तक 37 हजार 364 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 11 लाख 45 हजार 629 लोग ठीक हो चुके हैं कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 64.44 प्रतिशत हो गया है। आईसी एमआर की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 1 करोड़ 98 लाख 21,831 नागरिकों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है। यहां 4,31,719 लोग संक्रमित हुये हैं जबकि तमिलनाडु में यह संख्या 2,51,738, आन्ध्र प्रदेश में 1,50,209, दिल्ली में 1,36,716, कर्नाटक में 1,29,287 और उ.प्र. में 89,048 तक पहुंची है।

वेस्ट बंगाल, तेलंगाना और गुजरात में भी संक्रमितों की संख्या 50 हजार से ज्यादा है। मौत के आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में 15,316, तमिलनाडु में 4,034, आन्ध्र प्रदेश में 1,407, दिल्ली में 3,983 और उ.प्र. में 1,677 मौत हुई है। वेस्ट बंगाल में 1,629 और गुजरात में 2,460 मौत दर्ज की गयी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि कोरोनावा यरस को कंट्रोल करने के लिए सभी राज्यों को दिल्ली मॉडल अपनाना चाहिए। दिल्ली में स्वस्थ होने की दर 84 प्रतिशत है। वहां कोरोना को लेकर काफी अच्छा काम हुआ है। फिलहाल आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखिये, 3 चीजें याद रखिये मास्क, सेनेटाइजर और 2 गज की दूरी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।