• Subscribe Us

logo
23 अप्रैल 2024
23 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

किसान नेता की हत्या मामले में एक गिरफ्तार

Posted on: Tue, 27, Jul 2021 10:30 AM (IST)
किसान नेता की हत्या मामले में एक गिरफ्तार

संतकबीर नगरः बीते 24 जुुलाई दिन शनिवार को थाना बखिरा क्षेत्र अंतर्गत बौरव्यास गांव निवासी किसान नेता लक्ष्मण पाण्डेय पुत्र रघुनन्दन पाण्डेय उम्र लगभग 52 वर्ष जो कि भारतीय किसान यूनियन के नेता थे उनके गाँव के बाहर हत्या कर दी गयी थी। बखिरा पुलिस द्वारा वादिनी मृतक की पुत्री की लिखित तहरीर के आधार मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही थी।

पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर गिरफ्तारी के लिये गठित टीम द्वारा ने सोमवार को 11.45 बजे थाना बखिरा क्षेत्र के सहजनवा बखिरा मार्ग पर बरई पुलिया के पास से घटना मे संलिप्त अजय राय पुत्र हरिराम राय निवासी बौरव्यास थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर एक अदद आलाकत्ल भुजाली को ग्राम बेलुडीहा स्थित बाग में पेड़ के नीचे से बरामद किया गया।

अभियुक्त ने बताया कि लक्ष्मण पाण्डेय (मृतक) ने मुझे मुकदमें में फसाने की धमकी दिया था इसी बात को लेकर 24 जुलाई को भुजाली से उसे मारा था। इस दौरान मुझे भी दोनो हाथों में चोट आयी थी। भुजाली से मारने के बाद उसे ग्राम बेलुडीहा में स्थित बाग में पेड़ के पास छुपा दिया था जिसे थाना बखिरा पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर पेड़ के नीचे स्थित घांसफूस को हटाकर बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बखिरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उ0नि0 उदय शंकर द्विवेदी आदि का योगदान रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मुफ्त राशन के साथ रोजगार की भी गारण्टी दे रही कांग्रेस- अशोक श्रीवास्तव Gorakpur: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की हुई समीक्षा Lucknow: विसरा रिपोर्ट के मुताबिक जहर से नही हुई मुख्तार अंसारी की मौत दो युवकों के झगड़े में बीचबचाव करने गये युवक को लगी गोली पंचर होने के काद पेड़ से टकराई हाईस्पीड कार, 4 की मौत, 2 घायल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को दी गई इंसुलिन