• Subscribe Us

logo
18 अप्रैल 2024
18 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कोविड प्रोटोकाल के तहत 4 जून से चलेगी ओपीडी

Posted on: Thu, 03, Jun 2021 11:18 PM (IST)
कोविड प्रोटोकाल के तहत 4 जून से चलेगी ओपीडी

गोरखपुरः सरकारी अस्पतालों पर कोविड के लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग से फीवर क्लिनिक या फ्लू कार्नर स्थापित किये जाएंगे। ऐसे मरीजों की कोविड जांच भी अनिवार्य तौर पर की जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधा के अनुसार ट्रूनेट या एंटीजन विधि से कोविड जांच कर ली जाए। जिले में चार जून से शुरू किये जा रहे ओपीडी सेवा के संबंध में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने पत्र भेज कर जो दिशा-निर्देश दिये हैं, उनके मुताबिक अगर किसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई कोविड मरीज भर्ती है तो उसे जिले के लेवल टू (एल-2) स्तर के अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा। ऐसे केंद्र पर सेनेटाइजेशन की कार्यवाही के बाद नान कोविड सेवाएं दी जाएंगी। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी के.एन. बरनवाल ने बताया कि ओपीडी और नान कोविड सेवाओं का लाभ कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए मिल सकेगा।

अगर कोई व्यक्ति बुखार, खांसी, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलने, स्वाद एवं गंध जाने, कमजोरी और डायरिया जैसे लक्षणों से ग्रसित है तो उसका इलाज ओपीडी के अन्य मरीजों से अलग हट कर फीवर क्लिनिक व फ्लू कार्नर में ही होगा। ऐसे में लोगों से अपील है कि जो लोग इन लक्षणों से ग्रसित हैं वह किसी भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के सामान्य ओपीडी मरीजों की कतार में न लगें। ओपीडी और आईपीडी की सेवाओं का लाभ लेने वाले लोगों को मास्क, दो गज की दूरी, हाथों की स्वच्छता संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों को भी खोले जाने का दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है।

चार जून से ऐसे चलेगी ओपीडी

जिन सीएचसी को कोविड अस्पताल बनाया गया था वहां नान कोवीड की ओपीडी और आईपीडी की सेवाएं कोविड प्रोटोकॉल के तहत चालू होंगी। सीएचसी पर सिजेरियन प्रसव की सुविधा सुचारू तौर पर शुरू होगी और सभी प्रकार के प्रसव पूर्व परीक्षण कार्य शुरू होंगे। जिला चिकित्सालयों की सर्जिकल ओपीडी शुरू होगी और सभी प्रकार की सर्जरी कोविड जांच के बाद की जाएगी। आंख एवं ईएनटी की ओपीडी अब सिर्फ दो घंटे के बजाय पूरे कार्यदिवस पर संचालित की जाएगी। सभी जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड केयर सेंटर संचालित होंगे जिसमें फिजिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट और मानसिक रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे। सभी अस्पतालों की रंगाई-पुताई सात जून तक करवा ली जाएगी और सभी अस्पतालों पर चिकित्सकों और स्टॉफ की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माइक्रो इलेक्ट्रिक इण्डिया के फ्री सर्विस कैम्प में लाभान्वित हुये सैकड़ों ग्राहक हवन, यज्ञ, भण्डारे के साथ 9 दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न Lucknow: एटा में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार, 4 की मौत, 5 घायल बसपा ने राकेश कुशवाहा को पार्टी से निकाला