• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Chandigarh

अब मोबाइल ऐप से आएगा पानी का बिल

Posted on: Fri, 07, Aug 2020 9:37 PM (IST)
अब मोबाइल ऐप से आएगा पानी का बिल

चंडीगढ़ (अभिषेक सिंह) पानी के बिल निगमकर्मी द्वारा रीडिंग लेने के बाद जारी होना अब जल्द ही बीते समय की बात हो जाएगी। नगर निगम ने इसके लिए एक ऐप बनाया है। इसे मेयर राजबाला मलिक ने लांच किया। जानकारी के अनुसार स्पिक द्वारा बनाए ऐप पर अब आप अपने मीटर की रीडिंग डालकर पानी का बिल मोबाइल पर पा सकते हैं। इसके लिए लोगों को मीटर का फोटो खींचकर डालना होगा।

निगम ने यह पहल इसलिए की है क्योंकि कोरोना के कारण कर्मचारी लोगों के घरों तक नहीं जा पा रहे हैं, वहीं लोग भी बाहरी व्यक्ति को आने से रोक रहे हैं। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह ऐप लांच किया गया है। इस मौके पर पार्षद महेश इंदर सिंह, कमिश्नर केके यादव, सेक्टर-9 के आरडब्ल्यूए सचिव एसएस सिद्धू, संयुक्त सचिव पुनीत, चीफ इंजीनियर शैलेंद्र सिंह, एक्सईएन एसके गिल मौजूद रहे।

ई-संपर्क ऐप करें डाउनलोड

कमिश्नर ने बताया कि इस सुविधा के लिए मोबाईल में ई-संपर्क ऐप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद ऐप में दिए गए विकल्प से मीटर का फोटो लेना होगा। इसके बाद अपना खाता संख्या का विवरण देना होगा। प्रक्रिया पूरी होते ही आपकी रीडिंग निगम के पास पहुंच जाएगी। वहीं जिन लोगों ने पहले से ऐप डाउनलोड किया हुआ है, उन्हें ऐप अपडेट करना होगा। इसके अलावा पानी की रीडिंग जमा करने की पूरी प्रक्रिया नगर निगम की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

खत्म होगी बिलों में घालमेल की समस्या

लोगों की हमेशा शिकायत होती थी कि निगम ने आंकलित खपत दे दी या रीडिंग से ज्यादा बिल दे दिया। अब लोग अपने से ही रीडिंग बताएंगे तो बिल अतिरिक्त आने की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं लोगों को नगर निगम में चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।