• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Punjab

चंडीगढ़ में काटे जाएंगे पानी के अवेध कनेक्शन

Posted on: Wed, 18, Jul 2018 8:43 AM (IST)
चंडीगढ़ में काटे जाएंगे पानी के अवेध कनेक्शन

चंडीगड़ (अभिषेक सिंह) चंडीगढ़ नगर निगम के आयुक्त केके यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि शहर में अवैध पानी और सीवरेज कनेक्शन काटने के बाद लोगों को नियमित पानी और सीवरेज कनेक्शन देने की संभावनाएं अधिकारी तलाशें। ज्ञात रहे कि चंडीगढ़ में बूथों में पानी के कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। आयुक्त ने कहा कि अगर इन्हें नियमित पानी व सीवरेज के कनेक्शन दिए जाते हैं तो इससे निगम की आय में वृद्धि होगी।

आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से बकाया लंबित राशि की सूची तैयार करने के लिए कहा और अगली समीक्षा बैठक में बकाया राशि की भरपाई व लंबित मामलों पर चर्चा करने को कहा। निगमायुक्त ने निगम के अधिकार क्षेत्र से बाहर के एरिया व गावों में विकास कार्यों को करने से इनकार कर दिया। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे निगम की सीमाओं व क्षेत्राधिकार में रह कर ही काम करें। आयुक्त ने कार्यकारी अभियंता से मल्टीलेवल पार्किंग में बिजली की व्यवस्था के संबंध में अनुमानित लागत तैयार करने को भी कहा है। इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त डा. सौरभ मिश्रा, अनिल गर्ग, मुख्य अभियंता मनोज बंसल, संजय अरोड़ा, एमओएच व अन्य कार्यकारी अभियंता मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक जमीन खरीद फरोख्त मामले में 24 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज