• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शिवसेना तोड़े ताजमहल, हम करेंगे मदद

Posted on: Mon, 07, Dec 2015 1:28 PM (IST)
शिवसेना तोड़े ताजमहल, हम करेंगे मदद

रामपुर: (माध्यम पंजाब केसरी) अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता आजम खान ने फिर आग उगली है। रामपुर में बाबरी मस्जिद का नाम आते ही आजम खां भड़क गये। उन्होंने कहा, ‘‘अगर भाजपा देश में लगातार सत्ता में रहना चाहती है तो वह बाबरी मस्जिद का दोबारा निर्माण करा दे। इसके साथ ही भाजपा अगर देश में राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगा दे तो उसको लंबे समय तक देश की सत्ता मिलती रहेगी। ’’ उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने कहा, ‘‘आरएसएस समाज में नफरत फैला रहा है। वह अपना अलग कानून चलाकर कानून के खिलाफ बात कर रहा है। आरएसएस पर पाबंदी लगाने को राज्य सरकार क्या कदम उठा रही है, इस पर मंत्री बोले कि राज्य में पाबंदी लगाने का कोई प्रावधान नहीं है, केंद्र सरकार ही पाबंदी लगा सकती है।’’

शिवसेना तोड़े ताजमहल, हम करेंगे मदद

आजम खान ने कहा, शिवसेना ने एक और मंदिर बनाने की बात कही है। बाबरी मस्जिद को गिराने की शुरुआत शिवसेना ने ही की थी। हम आह्वान करना चाहते हैं शिवसेना को कि हम उनसे आगे चलेंगे जब वह शिव जी का मंदिर ताजमहल की जगह बनवाने को चलेंगे। वो ताजमहल पर पहला फावड़ा मारेंगे हम दूसरा मारेंगे। ताजमहल को गिरा देना चाहिए और वहां पर शिव जी का भव्य मंदिर बनवाना चाहिए। इस पर कोई विरोध और विवाद भी नहीं है। बाबारी मस्जिद तो अल्लाह का घर है इसलिए इतना विवाद हुआ। शिव जी का मंदिर बने ताजमहल की जगह इस पर दुनिया में किसी को कोई विवाद नहीं होना चाहिए। हम भी चाहते हैं कि शिवसेना अपना दूसरा बड़ा कारनामा करे।श्श् बता दें, हाल ही में केंद्र सराकर ने संसद में कहा कि ताजमहल के मंदिर होने का कोई सबूत नहीं है।

करारी हार के बाद याद आया राम मंदिरश्

इस दौरान आजम ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत पर हमला बोला। आजम खान ने कहा,श्श्उन्होंने केंद्र में सरकार बनने के बाद कहा था कि सरकार के पास कई बड़े काम हैं। अब दो राज्यों में हार के बाद उन्हें राम मंदिर याद आया है।श्श्

साक्षी महाराज को बताया दुष्कर्मी-

साक्षी महाराज से संबधित एक सवाल पर कहा कि किसी और का नाम लो, दुष्कर्मी का नाम मत लो। शिष्या के साथ दुष्कर्म के सवाल का जवाब देना स्वयं सवाल का ही अपमान है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को प्रवक्ता सुभाष चन्द्र शुक्ल के निधन पर शोक Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख 31 मार्च को रैली में जुटेंगे इण्डिया गठबंधन के दिग्गज