• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

सीएम गहलोत ने बजट में हर वर्ग का रखा ध्यान, दिव्यांग को वाहन कर में 100 फीसदी छूट तो किसानों को बिजली की सौगात

Posted on: Wed, 08, Jun 2022 11:04 PM (IST)
सीएम गहलोत ने बजट में हर वर्ग का रखा ध्यान, दिव्यांग को वाहन कर में 100 फीसदी छूट तो किसानों को बिजली की सौगात

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्दर खरोलिया) बजट पे चर्चा अभियान के तहत मंगलवार को पीलीबंगा के हरदयालपुरा में सभा हुईं। सभा में ग्रामीण उत्साह से शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए अभियान के संयोजक मनीष धारणिया ने कहा कि इस वर्ष के बजट में समाज के प्रत्येक तबके का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ध्यान रखा है। दिव्यांगजनों को 10 लाख तक के चार पहिया वाहनों को ख़रीदने पर मोटर वाहन कर में शत प्रतिशत की छूट दी है।

वहीं दिव्यांगजन के उपयोग में लिए जाने वाले दुपहिया, तिपहिया वाहनों के क्रय पर भी मोटर वाहन कार में पूरी छूट दे दी है। पैतृक संपत्ति के हक़त्याग मामले में इस बजट में 10 लाख रुपया से अधिक मूल्य की पैतृक संपत्ति पर स्टाम्प ड्यूटी 5 हज़ार रुपया से घटाकर 500 रुपए कर हर वर्ग के लोगों को राहत दी है। गहलोत सरकार ने पत्नी, पुत्रवधू एवं पुत्री के पक्ष में गिफ़्ट डीड के दस्तावेजों पर स्टाम्प ड्यूटी को पूर्णतया माफ़ कर दिया है। पिछले तीन वर्षों में घोषित नवीन अनाज मंडियों एवं मिनी फ़ूड पार्क के लिए राज्य सरकार सरकारी भूमि का आवंटन निःशुल्क करेगी।

उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत जी की सोच है कि यदि किसान समृद्ध है तो देश भी धनवान है। इसी मंशा के साथ कृषि एवं कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से ही मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत ब्याज सब्सिडी को 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दिया है। सभाओं को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल ने बताया कि राजस्थान के 1.15 करोड़ से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत देने के लिए मुख्यमंत्री घरेलू विद्युत अनुदान योजना के तहत 752.58 करोड़ का अनुदान दिया है जिससे करीब 36 लाख घरेलू उपभोक्ताओं एवं 7 लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो गया।

प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल रही है। इस योजना के तहत सरकारी एवं निजी अस्पतालों में हार्ट,कैंसर, न्यूरो, ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारियों एवं किडनी ट्रांसप्लांट, लीवर ट्रांसप्लांट, कोक्लियर इंप्लांट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, डायलिसिस जैसे महंगे इलाज भी नि शुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। बजट पे चर्चा अभियान के सह संयोजक हर्ष वर्धन झींझा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मनरेगा में कार्यदिवसों की संख्या 100 से बढ़ाकर 125 कर दी है। 5000 आबादी वाले प्रत्येक गाँव में महात्मा गांधी अंग्रेज़ी विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है जिससे ग्रामीण छात्रों का भी अंग्रेज़ी भाषा पर नियंत्रण बढ़ेगा।

इस बजट में बिजली दरें सस्ती कर आम जन को भारी राहत पहुँचाई गई है। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली सप्लाई अब रात्रि के बजाय दिन में देने की घोषणा बजट में की है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इन सभाओं को रामविलास चौयल किसान कांग्रेस, प्रधान प्रतिनिधि बलविन्द्र सिंह बरोड, सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण लाल, सुधीर धारणीया भी ने सम्बोधित किया। सभा में अनेको जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे जिनमें सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेलाण, सुभाष धारणीया, भागीरथ जांगू, प्रमोद धारणीया, रामकुमार वर्मा, पवन बेनीवाल, जितेंद्र जांगू, प्रवीण सहारण, सुनील भाटी, दयाल गोस्वामी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।सफल आयोजन के लिए आए हुए जनप्रतिनिधियों ने युवा नेता सुधीर धारणिया की पीठ थपथपाई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।