• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

बेटियों की कामयाबी पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने लिखा बधाई पत्र

Posted on: Sun, 18, Jul 2021 9:18 PM (IST)
बेटियों की कामयाबी पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने लिखा बधाई पत्र

हनुमानगढ़, राजस्थान (विनोद सोखल) हनुमानगढ़ गांव भैरुसरी में तीन सगी बहनों के आरएएस में चयन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने उनके पिता सहदेव सहारण को पत्र लिखा है। इस परिवार की दो बेटियों का चयन पहले ही आरएएस में हो चुका है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सहदेव सहारण को पत्र लिखकर पांचों बेटियों की सफलता पर बधाई दी है।

सतीश पूनियां ने लिखा है कि इस परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक कर दिया है। पूनिया ने एक किसान परिवार की बेटियों की सफलता पर गर्व जताते हुए लिखा कि यह सिर्फ हमारे प्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि यह प्रेरणादायक सफलता ग्रामीण क्षेत्र में महिला शिक्षा की अलख जगाएगी। उन्होने भैरूसरी की बेटियों की सफलता की कहानी ट्विटर पर भी शेयर की। गौरतलब है कि परिवार की बेटियों की सफलता के पीछे अहम योगदान उनके पिता सहदेव सहारण का है।

भाजपा देहात मंडल पीलीबंगा के अध्यक्ष सुशील गोदारा ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां की ओर से भिजवाया गया शुभकामना संदेश सहारण परिवार को सौंपकर बधाई दी तथा प्रदेशाध्यक्ष की तरफ से एक तुलसी का पौधा भी परिवारजनों को सौंपा ताकि इसकी सोंधी महक हमेशा पांचों बेटियों की सफलता की कहानी की यादों को ताजा रखे। इस अवसर पर युवा नेता सुशील गोदारा के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया द्वारा दूरभाष से सहदेव सहारण तथा उनकी पांचों बेटियों मंजू, रोमा, अंशु, रितु और सुमन से विस्तार पूर्वक बात की तथा उन्हें प्रदेश का गौरव बताया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख