• Subscribe Us

logo
19 अप्रैल 2024
19 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में मनाया गया शंकराचार्य जी का जन्मोत्सव

Posted on: Mon, 27, Jun 2022 9:10 AM (IST)
राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में मनाया गया शंकराचार्य जी का जन्मोत्सव

बस्ती । संसार के सभी हिन्दुओं के मुख्य चार धर्म गुरुओं मे से एक गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य भगवन श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग का ८०वॉ जन्मोत्सव सनातन धर्म संस्था द्वारा कल आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी २६जून, रविवार को राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के दिवस के रूप मे कटेश्वर पार्क के निकट स्थित गोशाला परिसर मे सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक मनाया गया।

जन्मोत्सव कार्यक्रम मे हरीश त्रिपाठी और अनुराग शुक्ल जी की अगुवाई मे राष्ट्र रक्षा दल के वीरों और वीरांगनाओं द्वारा पाँच बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ, आरती व प्रसाद वितरण किया किया गया और उसके बाद गौशाला मे रह रही 150 से अधिक गौओं को रोटी-गुड़, केला, आम, हरा चारा खिलाकर सेवा की गई। शहर के प्रमुख व्यापारी आशुतोष मिश्र द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। उपस्थिति सनातनी लोगों को सम्बोधित करते हुये सनातन धर्म संस्था के सदस्य अखिलेश दूबे ने पूज्य शंकराचार्य जी से संबंधित बातें लोगों को बताई और कहा कि हम अपने धर्म के श्रेष्ठ गुरुओं का सम्मान करें और आडंबर से बचें।

कर्नल के सी मिश्र ने गाय और गाय दूध, गो मूत्र, गाय के गोबर, घर में गाय की रखने के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक लाभ, जैविक जीवन शैली में गाय का महत्व आदि बहुत ही महत्वपूर्ण विचार रखें उन्होंने सनातन धर्म की वैज्ञानिकता और आज विदेशों में सनातन धर्म से बहुत सी चीजें उपयोग हो रही हैँ जिनका जीवन रक्षा हेतु प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विदेशों में अपना तनाव कम करने के लिये काउ कैटलिंग हो रही है लोग सैकड़ो डालर खर्च करके 1 घंटा गायों के पास रहते हैँ और उन्हें प्यार दुलार कर रेडियशन, रक्तचाप आदि दूर करते हैँ।

राष्ट्र उत्कर्ष कैसे करें विषय पर सम्बोधित करते हुये मुख्य वक्ता कटरा कुटी धाम अयोध्या के महंत स्वामी चिन्मयानन्द दास जी ने कहा कि सबसे पहले स्वयं में संकल्पित हों कि हम आज दिन भर में एक कार्य ऐसा करेंगे जो ईश्वर को समर्पित होगा, हम दिन भर में एक काम राष्ट्रहित में करें। उन्होंने कहा कि अगर आपसे कुछ अच्छा नही हो पा रहा है तो आप संकल्प लें कि हम धर्म और राष्ट्र को छति पहुंचाने वाला कोई कार्य नही करेंगे।

आपके मात्र एक प्रयास से ही राष्ट्रोत्कर्ष का प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने सनातन धर्म संस्था के कार्यों की प्रसंसा की और आशीर्वाद दिया। सनातन धर्म संस्था द्वारा गौशाला में सेवा दे रहे सात गौ सेवकों को स्वामी चिन्मयानन्द दास जी के हाथों उपहार दिलाकर सम्मानित किया गया। संस्था के सदस्य कैलाश नाथ दूबे ने आये हुये अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रीती श्रीवास्तव, संध्या दीक्षित, डॉ नवीन सिंह, डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी, राजीव शुक्ल, अजय, संदीप पासवान, सुनील यादव, महेन्द्र यादव, इन्द्रमणि मिश्र, पंकज त्रिपाठी सहित राष्ट्र रक्षा दल के वीर और वीरांगनायें उपस्थिति रही।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक