• Subscribe Us

logo
24 अप्रैल 2024
24 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नौबस्ता सिपाही में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड

Posted on: Sat, 18, Jul 2020 5:25 PM (IST)
नौबस्ता सिपाही में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड

कानपुर (उ.प्र.) नौबस्ता थाने में तैनात सिपाही 24 वर्षीय विकास सोनी ने फांसी लगा लिया। वह थाने के ठीक पीछे राजीव विहार स्थित किराए के मकान में रहता था। फॉरेंसिक टीम को जांच में मोबाइल और एक डायरी में मिली है, जिसमें अंग्रेजी में सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट के मुताबिक, जो कर रहा हूं अपनी मर्जी से कर रहा हूं। किसी को परेशान न किया जाए...।

सिपाही का मोबाइल कमरे की खिड़की पर स्टैंड बाई वीडियो कॉल मोड पर था। ऐसे में आशंका जताई गई कि सुसाइड से पहले सिपाही ने किसी को वीडियो कॉल की थी। मूलरूप से आगरा के मलपुरा रहनेवाला था। जनवरी 2019 से नौबस्ता थाने में तैनात था। करीबियों के मुताबिक, विकास अक्सर आगरा के एडीए में तैनात एक युवती से बात करता था। विकास राजीव विहार कॉलोनी में विक्रम सिंह गौतम के मकान की पहली मंजिल पर रहता था। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे ड्यूटी के बाद कमरे पर लौटा था।

शनिवार सुबह साढ़े दस बजे जब तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो थाने से साथी सिपाही ने उसे फोन किया। मोबाइल ऑफ बताने पर साथी सिपाही विकास के कमरे पर पहुंचा, जहां चादर के बनाए फंदे से लटका देख चीख पड़ा। सूचना पर एसएसपी, सीओ गोविंदनगर, नौबस्ता इंस्पेक्टर और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर आशीष कुमार शुक्ल ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही आत्महत्या की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: नारायण के मौत मामले में बसपा नेता दयाशंकर मिश्र ने किया परिजनों को मुआवजा देने की मांग Lucknow: अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय RAJASTHAN - Hanumangarh: पीएचईडी एईएन ने जलदाय कर्मियों को लगाई फटकार