• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दोहरा हत्याकाण्ड, डकैती का खुलासा, पुलिस टीम को शाबाशी

Posted on: Thu, 28, Apr 2016 8:42 PM (IST)
दोहरा हत्याकाण्ड, डकैती का खुलासा, पुलिस टीम को शाबाशी

झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दिनेश सिंह के नेतृत्व में आज पुलिस द्वारा थाना सीपरी बाजार अन्तर्गत हुए दोहरे हत्याकाण्ड का सफल अनावरण किया। पुलिस ने डकैती में गये 11 लाख 50 हजार रूपये व आधा किलो सोने के गहने व आधा किलो चांदी के गहने आलाकत्ल सहित 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

वादी बल्ली किन्नर गुरू पुत्र स्व. शोभा किन्नर निवासी प्रेमगंज थाना सीपरी बाजार झांसी ने थाना सीपरी बाजार आकर सूचना दी कि शोभा किन्नर (उम्र करीब 60 वर्ष) व बाबा उर्फ पप्पू निवासी गण प्रेमगंज थाना सीपरी बाजार झांसी की इमरान व उसके अज्ञात साथियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा थाना सीपरी बाजार पर इमरान व अज्ञात साथियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

28 अप्रैल को स्वाट, सर्विलांस टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक नवाबाद, प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार, प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार ग्वालियर रोड बाईपास घटना के अनावरण के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर रहे थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि जो घटना थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में हुई है घटना करने वाले बदमाश इसी रोड से बुलेरो व स्कॉर्पियों गाडी से मुम्बई जा रहे है।

सूचना पर ग्वालियर रोड पर ही चेकिंग शुरू की गयी तभी दतिया की तरफ से तेज गति से आ रही बुलेरो और स्कॉिर्र्पयो हम पुलिस वालो को देखकर पीछे भागने का प्रयास करने लगे कि वही घेर मार कर पकड लिया गया। पकडे गये बदमाशों से पूछताछ की गयी तो सबके पास से लूट का माल बरामद कर लिया गया।

पकडे गये बदमाशों ने पूछताछ पर बताया कि 20 अप्रैल को हम लोगों ने शोभा और उसके बाबा को मारकर घर में रखे गहने लूटने की योजना दतिया में ही बना ली थी। सुमन और शोभा में गद्दी को लेकर झगड़ा होता था। इमरान को शोभा अपने यहां काम पर रखी थी। जिसे 25 हजार महीना देती थी घटना के समय घर के अन्दर सुमन, फिरोज, पवन उर्फ खुर्पे, आमिर गये थे। इमरान बाहर पहरा दे रहा था अजय यादव गाडी चला रहा था साबिर ने ही पूरे घटना की योजना बनायी थी। हम लोग दतिया से घटना करने बुलेरो व स्कॉर्पियो कार से आये थे।

मामले में इमरान पुत्र रसूल, आमिर पुत्र नसीम, फिरोज उर्फ बबलू पुत्र हसन निवासी साहनी थाना कोतवाली जिला दतिया, निवासी साहनी थाना कोतवाली जिला दतिया, सुमन उर्फ पंकज शर्मा पुत्र स्व. सुरेश चन्द्र शर्मा निवासी बेरनी थाना जलेसर जिला एटा, अजय यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी रिछरा पाठक थाना कोतवाली जिला दतिया, शाकिर खान पुत्र सल्लू खान निवासी तलैया थाना कोतवाली जिला दतिया, नसीम पुत्र स्व. अजीम निवासी साहनी थाना कोतवाली जिला दतिया को गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी

घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो व बुलेरो, नगद 11 लाख 50 हजार रूनया, सोने के गहने वजन लगभग 500 ग्राम, चांदी के गहने वजन लगभग 500 ग्राम।

पुलिस टीम की उक्त सफलता पर उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिदेशक द्वारा टीम को 20,000 रूपये का नगद पुरस्कार व प्रशस्त्रि पत्र देने की घोषणा की गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने भी टीम का हौसला बढ़ाया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को प्रवक्ता सुभाष चन्द्र शुक्ल के निधन पर शोक Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख 31 मार्च को रैली में जुटेंगे इण्डिया गठबंधन के दिग्गज