• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संवेदनशील बूथों से लेकर मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण तक सब पर डीएम की पैनी नजर

Posted on: Tue, 13, Apr 2021 4:21 PM (IST)
संवेदनशील बूथों से लेकर मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण तक सब पर डीएम की पैनी नजर

सिद्धार्थनगरः पंचायत चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए आज नामांकन के प्रथम दिन जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने विकास खण्ड जोगिया, उसका बाजार, नौगढ़, बर्डपुर एवं लोटन बाजार का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराते हुए नामांकन कराने का निर्देश दिया। नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही अन्दर जायेंगे। एक अन्य समाचार के अनुसार कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला पंचायत सदस्य के नामांकन कक्ष का जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राम अभिलाष त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी निर्देश दिया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए नामांकन कराये तथा नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही अन्दर जायेंगे।

एक अन्य समाचार के अनुसार मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, करौंदा मसिना में जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण, पी0डी0 सन्त कुमार को निर्देश दिया कि मतदान कार्मिको को मास्टर ट्रेनर द्वारा पंचायत निर्वाचन से संबधित समस्त जानकारी दी जाये जिससे मतदान के समय किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान अधिकारी प्रथम को निर्देशित किया गया कि आज मास्टर ट्रेनरो द्वारा जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे गहनतापूर्वक जानकारी प्राप्त कर ले। सभी कार्मिक मतदान दिवस के दिन अपने दायित्वो का सकुशल निर्वहन करेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को