• Subscribe Us

logo
20 अप्रैल 2024
20 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

खैराटी गांव के भ्रष्टाचार मामले में प्रधान सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज

Posted on: Sat, 17, Oct 2020 11:01 PM (IST)
खैराटी गांव के भ्रष्टाचार मामले में प्रधान सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज

बस्तीः बनकटी विकास खंड के खैराटी ग्राम पंचायत का भ्रष्टाचार चर्चा मे है। विभिन्न अनियमिततायें पाये जाने पर पूर्व में ही प्रधान का खाता सीज करते हुये उन्हे हटा दिया गया था, ग्राम पंचायत के सचिव को निलंबित करने के साथ ही रोजगार सेवक विजय कुमार यादव की सेवा समाप्त कर दी गयी थी। अब इस मामले में एक कड़ी और जुड़ गयी है।

जिला विकास अधिकारी व बनकटी विकास खंड के प्रभारी बीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव की तहरीर परलालगंज थाने में मनरेगा के तहत विकास कार्यों के नाम पर लगभग ढाई लाख रुपये के शासकीय धन का गबन करने के आरोप में प्रधान और सचिव सहित छह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तहरीर के आधार पर खैराटी ग्राम पंचायत के सचिव घनश्याम यादव, ग्राम प्रधान मालती देवी, तकनीकी सहायक बृजेश कुमार पाठक, ग्राम रोजगार सेवक विजय कुमार यादव के साथ ही बनकटी ब्लाक में तैनात तत्कालीन कंप्यूटर आपरेटर परवेज खान व लेखाकार शाहिद अली के विरुद्ध धोखाधड़ी, अभिलेखों में हेरफेर, कूट रचना और सरकारी धन के गबन की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ मामले की जांच कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।