• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विकास में आगे रखना है देवरिया को-मुख्यमंत्री

Posted on: Sat, 26, Sep 2020 8:18 PM (IST)
विकास में आगे रखना है देवरिया को-मुख्यमंत्री

देवरिया, ब्यूरो (ओ पी श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में चीनी मिल ग्राउन्ड में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देवरिया को विकास की प्रक्रिया में अग्रणी रखना है, देवरिया कही भी उपेक्षित महसूस नही करेगा, यह हमारी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा अतिवृष्टि से देवरिया एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा है।

इसके कारण कल जनपद के विकास के लिये परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास आनलाईन करना पडा। देवरिया के साथ आत्मीय लगाव है। यहां की समस्याओं को जानता हूॅ तथा समाधान के लिये तत्पर हूॅ। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस बीमारी से सभी देश जूझ रहे है। किसी भी बीमारी में लापरवाही सबसे खराब होती है। हम सभी को लापरवाही नही करनी है, जब तक कि वैक्सिन नही आती है। बचाव ही इसका निदान है। प्रधानमंत्री द्वारा ‘‘दो गज की दूरी सबके लिये जरुरी’’ कही हुई बात को सभी को अपनाना होगा।

उन्होने कहा कि अतिवृष्टि एवं आपदाओं में संसाधन कम पड जाते है। उन्होने कहा कि व्यवहार में स्वच्छता को आदत बनाये। योगी ने कहा कि मासूमों की जान बचाना, यानि देश के भविष्य को बचाना है। देश का भविष्य स्वस्थ व सुरक्षित रहेगा तभी देश समृद्ध व आगे रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई विश्वास नही किया होगा कि देवरिया में भी मेडिकल कालेज बनेगा। इस मेडिकल कालेज का नाम देवरहवा बाबा के नाम से रखा गया, वे युगदृष्टा थे। इस मेडिकल कालेज का युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। अगले सत्र में एम0बी0बी0एस0 की पढाई शुरु कर दी जायेगी।

अब यहां के नौजवानो को देश-विदेश में पढने के लिये नही जाना पडेगा, बल्कि देवरिया में ही उन्हे पढाई की सुविधा मिलेगी एवं लोगो के उच्च स्तरीय इलाज की सुविधा देवरिया में ही मिलेगी। आजादी के लडाई में देवरिया के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि 1942 के भारत छोडो आन्दोलन में अपना बलिदान देने वाले शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी के नाम से संग्रहालय बनेगा तथा शहीद सोना सोनार के नाम से गंडक नदी के सेतु का नामकरण किया जायेगा। उन्होने शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। उन्होने यह भी कहा कि स्व0जन्मेजय सिंह के नाम पर पार्क का नामकरण होगा ताकि उनके स्मृतियों को उसे जोडा जा सके।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लाकडाउन में जनता की जान बचाने एवं प्रवासी श्रमिकों, कामकारों को सुविधाजनक तरीके से घर पहुॅचाने का कार्य किया गया। प्रदेश में आये 40 लाख प्रवासी श्रमिकों को भोजन, राशन देने का कार्य किया गया। स्थानीय स्तर पर भी रोजगार देने की कार्यवाही की गयी है, जो बैंको से लोन लेकर स्वरोजगार स्थापित करना चाहते है, उन्हे बैंक ऋण भी उपलब्ध कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। गरीब कल्याण योजना के तहत भी उन्हे लाभान्वित किया जा रहा है। सभी प्रकार की पेशनों की माह सितम्बर तक की धनराशि एडवान्स में ही उनके खातो में भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानो के साथ छल करने की छूट किसी को भी नही दिया जा सकता है। कृषक हित में कृषि बिल पारित कर ‘‘वन नेशन-वन मार्केट’’ की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारन्टी होगी तथा इसकी धनराशि किसानो के खातो में सीधे भेजी जा रही है। अब कृषक मंडी के बाहर भी उपज को उचित दाम पर बेच सकते है। उस पर किसी प्रकार का शूल्क नही लगेगा। मत्स्य राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद ने भी जनपद के विकास के लिये मुख्यमंत्री द्वारा घोषित एवं दी गयी सौगातो के प्रति आभार व्यक्त किया। सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी एवं भाजपा के उपाध्यक्ष अजय शाही ने भी अपने विचार व्यक्त किये।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख