• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तीन लाइसेंसी असलहों में तीसरा 13 दिसम्बर तक जमा करना होगा

Posted on: Sun, 28, Jun 2020 5:37 PM (IST)
तीन लाइसेंसी असलहों में तीसरा 13 दिसम्बर तक जमा करना होगा

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) असलहा प्रेमियो के लिए यह खबर झटका देने वाली है जिसमे रायबरेली की डीएम ने केवल केवल दो अस्त्रो को रखने का आदेश जारी किया है। शासन से मिले निर्देशो के अनुपालन के तहत यह आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जो आदेश जारी किया वह खासकर उन लाइसेंसधारी शस्त्र मालिकों के लिए है, जो तीन असलहे रखते हैं। इसमें कहा गया है कि हर हाल में तीसरा असलहा 13 दिसबंर तक जमा कर दिया जाए और इस आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि हर शस्त्र धारक 29 जून तक अपने लाइसेंस का यूआइ नंबर राष्ट्रीय डाटा बेस पर दर्ज करा दें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति पुस्तकें सैद्धान्तिक ज्ञान देती हैं, भ्रमण व्यवहारिक- बीईओ नगरपालिका के पेंशनर्स ने मण्डलायुक्त से वार्ता के बाद स्थगित किया धरना DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी