• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कानपुर में नही थम रहा बवाल

Posted on: Sun, 25, Oct 2015 8:34 PM (IST)
कानपुर में नही थम रहा बवाल

कानपुर: पोस्टर फाड़े जाने से फजलगंज के बाद अब चमनगंज के भन्नानापुरवा में भड़के उपद्रवियों की भीड़ ने शहर की शांति व्यवस्था को तार-तार कर दिया। उपद्रवियों की ओर से हुई फायरिंग में 2 पुलिस कर्मियों को गोली लग गई। करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। हालात काबू पाने में जिला व पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। भारी पुलिस बल के साथ कई जिलों का फोर्स मौके पर बुला ली गई और अघोषित कर्फ्यू लगा दी गई। आला अफसरों ने खुद मोर्चा संभालते हुए स्थिति को काबू किया। डीएम, एडीएम सिटी,एसएसपी ने फ्लैग मार्च कर शहरियों से अमन शांति की अपील की ।

एहतियातन प्रशासन ने शहर में बाजारों के बंदी के आदेश देते हुए आकस्मिक सेवाओं को बहाल कर दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह डीएम कौशल राज शर्मा, एडीएम सिटी अविनाश सिंह, एसएसपी शलभ माथुर, सिटी मजिस्ट्रेट अमर पल सिंह ने फजलगंज से गुमटी तक फ्लैग मार्च किया। इस दौरान माइक के जरिए अफसरों ने सभी से शांति के साथ व भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

अब तेजी से हालात सुधर रहे है। एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ कई क्षेत्रो का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि कल शाम को ताजिया जुलूस निकल जाने के बाद चमनगंज के पास हिन्दू और मुस्लिम के बीच में विवाद हुआ था। पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए लगातार क्षेत्रो में पूरी टीम के साथ जायजा ले रहे है ।

इस समय स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है लेकिन जिन जगहों पर बवाल होने की आसंका है वंहा पर फ़ोर्स लगाई गई है। पूरे क्षेत्र को ज़ोन वा सेक्टरों में बाट दिया गया है। ज़ोन में एडीएम,,एसपी,, स्तर के अधिकारी व सेक्टर में एसीएम,,सीओ,,एसडीएम की ड्यूटी लगाई गई है। बवाल करने वाले लोगो की गिरफ़्तारी पर एडीएम ने बोलने से इंकार किया। इनका कहना है कि सही समय पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिससे भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना ना कर सके ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख