• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अनियंत्रित कार ने मारी ठोकर, 1 की मौत, कई अन्य घायल

Posted on: Tue, 21, Sep 2021 8:02 AM (IST)
अनियंत्रित कार ने मारी ठोकर, 1 की मौत, कई अन्य घायल

गोरखपुरः जिले के गोला में ई रिक्शा और बाईक की ठोकर से अनियंत्रित हुये कार की ठोकर से पड़ौली चौराहे पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये। भरसी गाँव निवासी राम अनुज मिश्र की पुत्री रिता जिसकी शादी टाड़ा हुई है। सोमवार को दिन मे 10.00 बजे गोला में छोटी बहन विमला, भाई राजेश मिश्रा और पुनीता शुक्ला अल्टो कार यूपी 53 बी यू 6170 से बाजार करने गई थी। उनका ड्राइवर चला रहा था। बाजार करके अपराह्न 1ः30 गोला से अपने घर भरसी आ रहे थे। ड्राइवर कार को तीब्र गति से चला रहा था। जिसके कारण अनियंत्रित होकर अपना बैलेंस खो दिया और गाड़ी लहराने लगी। पड़ौली चौराहे पर उसने पहले ठोकर एक बाईक को मारा उसके बाद ककरही निवासी छोटेलाल पुत्र झगरु को रौद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी।

परशुराम यादव, मोनू चौहान, पवनेश बाईक लेकर वहां खड़े थे उनको भी ठोकर मारा जो घायल है। मासूम अली और जाने आलम अपनी ईरिक्सा मे बैठ कर गोला की तरफ जा रहे थे। इस मे भी ठोकर मारा जो घायल है। कार में सवार विमला को भी काफी चोट आई है। सी एच सी से चार लोग विमला तिवारी, पुनीता शुक्ला, राजेश मिश्रा व रिखई गौड़ को प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस बारे में सी ओ गोला अंजनी कुमार पांडेय का कहना है कि मृत ब्यक्ति का पीएम करा कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही की जाएगी कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पाटी नेताओं का जमावड़ा 31 को प्रवक्ता सुभाष चन्द्र शुक्ल के निधन पर शोक Lucknow: जो हुकूमत जिंदगी की रक्षा न कर सके उसे सत्ता में रहने का हक नही- अखिलेश BIHAR - Darbhanga: हैवान पति ने पत्नी और 3 मासूम बच्चियों को उतारा मौत के घाट DELHI - New Delhi: स्पा सेण्टर में अर्धनग्न पहुचे पुलिसवाले, कहा वो वाली सर्विस दो जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में 300 फिट खाई में गिरी कार, 10 की मौत, पीएम ने जताया दुख 31 मार्च को रैली में जुटेंगे इण्डिया गठबंधन के दिग्गज