• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

स्थानीय स्वराज चुनाव के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न

Posted on: Sun, 28, Feb 2021 3:20 PM (IST)
स्थानीय स्वराज चुनाव के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच व नर्मदा जिले में रविवार को स्थानीय स्वराज चुनाव के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने से प्रत्याशियों के साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। कुछ स्थानों पर हल्की तनातनी को छोडक़र कहीं से कोई अप्रिय वारदात होने का कोई समाचार नही मिला। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कोई बवाल नही होने पाया।

रविवार को मतदान के महापर्व में लोगो ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। विविध स्थानों पर शादी में जाने से पहले दूल्हा व दुल्हन ने पहले मतदान किया व इसके बाद शादी की तैयारी की। कई स्थानों पर बुर्जुगों ने भी उत्साह के साथ मतदान किया। बुर्जुग व्यक्तियों व बुर्जुग महिलाओं को मतदान के लिए पुलिस के जवान भी मदद करते हुए देखने को मिले। भरुच जिले में चुनाव के लिए कुल 1363 मतदान केंद्र बनाये गये थे। कुछ स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत आने पर मतदान बाधित रहा जिसे दोबारा से शुरु कराया गया। पूरे चुनाव को संपन्न कराने के लिए 194 जोनल अधिकारियों की तैनाती की गई थी।

इसके साथ ही साथ चुनाव डयूटी में 7894 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई थी। मतदान शुरु होते ही सुबह के समय लोगो में काफी ज्यादा उत्साह देखा गया। दोपहर के समय पड़ रही गर्मी के कारण मतदान का प्रतिशत कम देखा गया मगर शाम चार बजे के बाद एक बार फिर से मतदान में तेजी देखने को मिली। विविध प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओ की ओर से मतदाताओं को मतदान करने के लिए इलाके व मोहल्ले में जाकर प्रेरित किया गया। वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई स्थानों पर प्रत्याशियों की ओर से वाहन की भी व्यवस्था की गई थी। मतदान के बाद जलपान की भी व्यवस्था विविध प्रत्याशियों की ओर से की गई थी। मतदान केंद्र में कोरोना को ध्यान में रखकर मास्क, सेनीटाईजर के साथ थर्मल गन का उपयोग किया गया। सामाजिक दूरी के साथ लोगो ने अपने मताधिकार का जमकर उपयोग किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।