• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियानः डाटा इण्ट्री कम होने पर डीएम सख्त

Posted on: Sat, 28, Nov 2020 11:09 PM (IST)
मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियानः डाटा इण्ट्री कम होने पर डीएम सख्त

बस्तीः पंचायत मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में कुल 547930 के सापेक्ष 144634 डाटा इंट्री किए जाने पर जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने गहरा अंसतोष व्यक्त किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि 06 दिसम्बर को मतदाता सूची का आलेख प्रकाशित किया जाना है।

उन्होने डाटा इंट्री के लिए नियुक्त कम्पनी के अधिकारी को 03 दिसम्बर तक डाटा इंट्री पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होने निर्देश दिया कि कम्प्यूटर सेट तथा आपरेटर की संख्या बढाये तथा 24 घण्टे इंट्री का कार्य कराये। फीडिंग के लिए अभी भी 403296 डाटा अवशेष है। उन्होने बताया कि इस पुनरीक्षण अभियान में कुल 165772 कुल 9.52 प्रतिशत मतदाता बढे है। उल्लेखनीय है कि जिले में पहले से ही 1741649 मतदाता है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने लेखपालों को डाटा इंट्री सेण्टर पर डियूटी लगाये।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती मेंं हुआ स्वागत आग की लपटों से चार दर्जन से अधिक रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख. एक मौत Lucknow: स्पेशल जज के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम