• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

आंकड़ा 200 के पार, 24 दिन बाद जागी सरकार

Posted on: Fri, 17, Apr 2020 10:10 PM (IST)
आंकड़ा 200 के पार, 24 दिन बाद जागी सरकार

सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगाल (पवन शुक्ला) कोरोना (कोविद19) महामारी को लेकर जहां भारत समेत पूरा विश्व बचाव व निदान को लेकर परेशान है। वहीं बंगाल का सरकारी तंत्र इससे बेखौफ था। इधर बंगाल में कोरोना संक्रमित आंकड़ों में इजाफा होने लगा तो, अचानक 24 दिन बाद सरकार और उसका तंत्र जाग उठा। बताते चलें की सिलिगुड़ी के मुख्य बाजार खालपाड़ा, रेगुलेटर मार्केट समेत चंपासरी, हैदरपाड़ा में खुले आम लाकडाउन समेत शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी और प्रशासन खामोश था। सबसे आश्चर्य की बात यह है दो दिन पहले पुलिस प्रशासन पर कार्यवाही की बात की जाती तो बोला जाता रहा सरकार का आदेश नहीं है ? आज दो दिन बाद यानी लाकडाउन के 24 दिन बाद ही पुलिस प्रशासन क्यों जागा ? यह सबसे बड़ा सवाल है। हालांकि बंगाल सरकार द्वारा 17.अप्रैल 2020 को जारी आंकडों में कोरोना संक्रमण की संख्या 255 है, ठीक हुए 55 और 10 लोग काल के गाल में समा गए। जबकि आम लोगों का कहना है कि सरकार का आंकड़ा सही नहीं है। मरने वालों की संख्या सरकार छिपा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर