• Subscribe Us

logo
25 अप्रैल 2024
25 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एसडीएम ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण, बीमार मिले 3 पशु

Posted on: Fri, 13, May 2022 10:51 PM (IST)
एसडीएम ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण, बीमार मिले 3 पशु

रुधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्रा ने शुक्रवार को नगर पंचायत रुधौली के कौडिहवा में बने गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 148 पशु मौजूद रहे जिसमें 3 पशु बीमार थे। एसडीएम ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन आकर पशुओं को देखभाल व इलाज करें। पशुओं के इलाज में लापरवाही मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान गौशाला में 12 कर्मचारी मौजूद मिले। इनमें एक बीमार व एक अवकाश पर थे। वही चारा भूसा दाना सहित की समुचित व्यवस्था पाई गई। मौजूद कर्मियों को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर पशुओं को चारा भूसा व पानी पिलाते रहे। एसडीएम ने ईओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन गौशाला में आकर निरीक्षण करें और छोटी छोटी कमियों को दूर कराएं। एसडीएम द्वारा पशुओं के लिए लगे तीन हैण्ड मार्का को चला कर व पशु के लगे बने पानी टैंक का भी गहनता से जांच किया और निर्देशित किया कि पानी टैंक को समय-समय पर साफ सफाई करते रहें और गौशाला की साफ सफाई को बेहतर बनाएं। गौशाला में बने स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टर का निरीक्षण किया तो अधूरा पाया जिसको प्रतिदिन लेखा जोखा अपडेट करने का निर्देश दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आटो चालक, खलासी ने मिलकर उड़ाया दो लाख का जेवर