• Subscribe Us

logo
28 मार्च 2024
28 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शादी के कुछ ही घण्टे बाद उजड़ गया सुहाग

Posted on: Sat, 10, Oct 2020 10:03 PM (IST)
शादी के कुछ ही घण्टे बाद उजड़ गया सुहाग

कुशीनगरः (विशाल श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शादी कर पत्नी को लेकर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। कुछ देर पहले ही सुहागन बनी काजल का सुहाग उजड़ गया. वहीं मौत की सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया गया रामकोला थाना क्षेत्र के धर्मसमधा दुर्गा मंदिर पर शादी करके लौट रहे परिवार के लोग रामकोला-कसया मार्ग पर हादसे का शिकार हो गए. अमवा मंदिर के समीप अनियंत्रित टैंपो पलट जाने से इसमें सवार दूल्हे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई. घायल मां को जिला अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजी गांव निवासी धर्मेंद्र (22) की शादी देवरिया जिले तरकुलवा थाना क्षेत्र के सोनहुला रामनगर निवासी काजल (20) से रामकोला के धर्मसमधा मंदिर में कराई गई।

विवाह के बाद शुक्रवार शाम धर्मेंद्र अपनी दुल्हन काजल तथा मां विद्यावती देवी तथा सास शकुंतला देवी व साले अमित के साथ टैंपो से कसया के लिए चल दिए. रामकोला-कसया मार्ग पर अमवा मंदिर के समीप पहुंचे थे कि टैंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। दूल्हे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और मां विद्यावती का पैर टूट गया. आसपास के लोगों ने दोनों को रामकोला सीएचसी भेजा जहां डॉक्टर ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया और घायल विद्यावती देवी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: घर में आग लगाने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त को 10 साल की सजा व 10 हजार का अर्थदण्ड प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दोषी को 10 साल की सजा, 22 हजार का अर्थदण्ड पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने उड़ाए जेवर पत्रकार के पितृशोक पर साथियों ने व्यक्त की शोक संवेदना बनकटी के बजहा उपकेन्द्र से 29 मार्च को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति DELHI - New Delhi: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में यूपी की पहली महिला प्रत्याशी