• Subscribe Us

logo
29 मार्च 2024
29 मार्च 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

व्यापारी को रंगदारी मांगने के मामले का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को व्यापारियों ने सम्मानित किया।

Posted on: Sat, 04, Dec 2021 9:58 PM (IST)
व्यापारी को रंगदारी मांगने के मामले का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को व्यापारियों ने सम्मानित किया।

बस्तीः पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार निवासी व्यापारी प्रद्युम्न गुप्ता को डराकर 10 लाख रूपये रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को जेल भेजने को बड़ी कामयाबी मानते हुये ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन एवं बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से पुलिस टीम को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया।

स्टेशन रोड स्थित होटल बालाजी प्रकाश में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस का काम है अपराधियों को पकड़कर जेल भेंजना, और पुलिस अपना काम कर रही है। लेकिन इस प्रकार अच्छे कार्यों के लिये जनता की ओर प्रोत्साहन मिलता है तो बेहतर परिणाम देने की इच्छाशक्ति उत्पन्न होती है। निःसंदेह सम्बन्धित मामले में स्वाट टीम, पुरानी बस्ती थाने की टीम, सर्विलांस टीम का आपसी समन्वय तारीफ के काबिल रहा।

इसलिये इस ब्लाइंड केस का बहुत कम दिनों में ही सफल अनावरण किया जा सका। मामले में 3 आरोनप जेल भेजे जा चुके हैं। क्षेत्राधिकारी, एसओ पुरानी बस्ती आलोक श्रीवास्तव, स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय, सर्विलांस टीम प्रभारी, चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा सहित कार्यक्रम में अरुण गिरहोत्रा, युवा व्यापारी नेता एवं समाजसेवी गौरव गुप्ता विक्की, गिरधारी लाल साहू, अनूप अरोरा, मनोज अग्रवाल, रंजीत रौनियार, राजकुमार गुप्ता, अंकुर गुप्ता, राजीव गंभीर, आनंद राजपाल, श्याम मोहन सिंह, अशोक अग्रवाल, सूर्य प्रकाश शुक्ला, श्याम गुप्ता, मनोज तलरेजा, सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।